जावरा । (पालीवाल वाणी न्यूज़ नेटवर्क के लिए जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️) गत दो दशक से चली आ रही जावरा नगर को प्रदूषण मुक्त करने की योजना की मांग मूर्त रूप लेने जा रही है. जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के अथक प्रयासों से पीलिया खाल प्रदूषण मुक्त कार्ययोजना को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है. लगभग 14 करोड़ 57 लाख रु की इस स्वीकृति से नगरवासियों में हर्ष है. उल्लेखनीय है कि जावरा नगर में पीलिया खाल गंदे नाले के प्रदूषित जल से लगातार प्रदूषण फेल रहा है, जिसके कारण ताल नाका, ह्म्मालपुरा, नवाब सा का बंगला क्षेत्र, खटिकपूरा, नाना साहब का मोहल्ला, बड़ा मालीपुरा, छोटा मालीपुरा, मेवातीपुरा, जेल रोड, कोठी बाजार, पिपली बाजार, जवाहर पथ, कमलीपूरा, नृसिंहपुरा, मुग़लपूरा जैसे विभिन्न घनी आबादी वाले नगर के बड़े आवासीय क्षेत्रो के नागरिकगण प्रदूषित जल पीने के लिए मजबूर हो रहे. कई वर्षो पूर्व इस प्रदूषित जल से नगर के 116 बच्चे पोलियोग्रस्त हो गये थे. तात्कालिक समय में विधायक डॉ पांडेय ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व.मांगीलाल सोलंकी के माध्यम से नगर पालिका परिषद् की बैठक में प्रस्ताव रखवाया, जिसे तत्कालीन अध्यक्ष स्व. मसूद खान द्वारा प्रस्ताव में सहमति प्रदान करते हुए कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया था, वही विधायक डॉ पाण्डेय ने पूर्व वरिष्ठ सांसद स्व.डॉ लक्ष्मीनारायण पाण्डेय के मार्गदर्शन में पीलिया खाल प्रदूषण मुक्त कार्ययोजना को शासन से स्वीकृति दिलाने का प्रयास प्रारंभ किया. विधानसभा में लगातार प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, विभिन्न समितियों में प्रस्ताव रखने व् अन्य माध्यमो से राज्य शासन से कार्ययोजना की स्वीकृति के लिए प्रयास किये. जिसके फलस्वरूप वर्ष 2017 में कार्ययोजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई थी, लेकिन वित्तीय स्वीकृति प्राप्त नहीं होने से कार्य प्रारंभ नही हो सका. विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने गत दिनों मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मिल कर कार्ययोजना की स्वीकृति का आग्रह किया. इसके अलावा नगर पालिका प्रशासक व् अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे ने भी विभागीय प्रयास किये स इन प्रयासों के फलस्वरूप नगरीय प्रशासन व् विकास विभाग द्वारा पीलिया खाल सौंदर्यीकरण व् प्रदूषण मुक्त कार्ययोजना की वित्तीय स्वीकृति 14 करोड़ 57 लाख 52 हजार रु की प्रदान की गई. इस स्वीकृति के पश्चात कार्ययोजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सकेगा. विधायक डॉ पाण्डेय ने जावरा नगर अति महत्वकांक्षी कार्ययोजना को विभाग द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षो से चले आ रहे प्रयास सार्थक हुए है. इस कार्ययोजना से जावरा नगर में प्रदूषित जल से मुक्ति मिल सकेगी, जिससे नगरवासियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी होगी. इसके अलावा इस नाले के आसपास का सौंदर्यीकरण भी हो सकेगा. जावरा नगर को अनुपम सौगात प्रदान करने पर विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री सिंह के अलावा इस कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाने तक विभिन्न दिवंगत व पूर्व जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, वरिष्ठ गणमान्यो व् अधिकारियों / कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्ययोजना नगर के विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी.