एप डाउनलोड करें

नरसिंह मंदिर गीता धाम ग्वारीघाट में आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 02 Jul 2023 10:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • जबलपुर :

जबलपुर-संभाग के संभागीय अध्यक्ष श्री संजय भाटिया ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि नरसिंह मंदिर गीता धाम भक्त मंडल के तत्वाधान में श्रीनरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं.

साकेत वासी महामंडलेश्वर स्वामी रामचंद्र दास जी शास्त्री महाराज, साकेत वासी जगतगुरु डा स्वामी श्री श्यामदेवाचार्य जी महाराज, के श्रीविग्रहों, पादुका पूजन परम पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दिन 3 जुलाई 2023 को प्रात : 9 से दोपहर 12 : 00 बजे से नरसिंह मंदिर में गुरु पादुका पूजन, श्री रामानुजाचार्य पूजन, गुरु पीठ अर्चन 12 : 30 से रात्रि तक गीता धाम में गुरु पूजन ,भंडारा प्रसादी होगी। देश भर में फैले हुए भक्त वृंद आकर पूजन अर्चन करेंगे. 

इस अवसर पर पधारकर धर्म लाभ अर्जित करने का आग्रह सनातन धर्म महासभा के अध्यक्ष श्याम साहनी, चंद्र कुमार भनोत, समाजसेवी संजय भाटिया , अशोक मनोध्याय, गुलशन मखीजा, शरद काबरा, लकी भाटिया, विष्णु पटेल, प्रवेश खेड़ा, जगदीश साहू, मनोज नारंग विध्येश भापकर, डॉ. संदीप मिश्रा, मनोज पटेल, राजेन्द्र यादव, नीरज मिश्रा, पप्पन मिश्रा, आचार्य संदीप, संजय शास्त्री, अमित, हिमांशु शास्त्री, प्रवीण चतुर्वेदी सहित भक्त मंडल ने किया हैं .

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next