एप डाउनलोड करें

विंध्य में तबाही:रीवा जिले की आधा दर्जन नदियां चल रही खतरे के निशान के ऊपर

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 02 Aug 2021 04:46 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बीते दिन विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले में हुई भारी वर्षा के बाद दूसरे दिन सोमवार को भी हालात खराब दिखे। बताया गया कि आधा दर्जन नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं है। अगर अब बारिश नहीं हुई तो शाम तक हालात सही होने की उम्मीद है।

इधर नदी नालों में आई बाढ़ से आधा दर्जन गांव मुख्य मार्ग से कट गए है। क्योंकि टमस, बेलन और अन्य सहायक नदिया रौद्र रूप दिखा रही है। उधर सोहागी थाना क्षेत्र के उसर गांव के ग्रामीण अभी भी राहत कैंपों में ठहरे है। साथ ही एसडीईआरएफ की टीमें गांव गांव में तैनात है।

सोमवार की दोपहर तक बेलन नदी 3 फिट ऊपर चल रही है। इसी तरह त्योंथर के पास टमस नदी हनुमान ​जी के मंदिर से 25 फिट टमस है। जबकि बरसाती नदियां फोकाढ नदी चन्द्रपुर के पास 1 फिट टमस बह रही है। वहीं चाकघाट का तेलना नाला सतपुड़ा रोड और बघेली के मध्य 2 फिट उपर चल रहा है। जबकि बेलन नदी नैना और डीह पुल में 3 फिट उपर चल रही है। इसी तहर त्योंथर का अंबहबा रोड ब्लॉक है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next