नीमच. रेवली देवली पूर्व सरपंच और नागदा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री माधुलाल नागदा (ढालवत) का आज दिनांक 4 अगस्त 2022 गुरुवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 5 अगस्त 2022 शुक्रवार को सुबह निज निवास रेवली देवली से रेवली देवली मुक्तिधाम जाएगी. आप स्वर्गीय श्री चंपालाल जी नागदा एवं स्वर्गीय श्री कँवरलाल जी नागदा के बड़े भाई, सर्वश्री बालमुकुंद नागदा एवं बाबूलाल नागदा के पूजनीय पिताजी और संतोष नागदा, शंकर नागदा, कमल नागदा, धनसुख नागदा के दादाजी थे.