एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : नागदा मेनारिया समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती शांति बाई नागदा का निधन

मध्य प्रदेश Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 03 Mar 2025 02:03 AM
विज्ञापन
शोक संदेश : नागदा मेनारिया समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती शांति बाई नागदा का निधन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रेवली देवली.

नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती शांति बाई धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री अंबालाल जी नागदा लगभग 85 वर्षीय की उम्र में कल दिनांक 2 मार्च 2025 रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 मार्च 2025 सोमवार को सुबह 9.00 बजे निज निवास ग्राम. रेवली देवली जिला नीमच, मध्यप्रदेश से प्रस्थान होकर मोक्षधाम पहुंचेगी, जहां दाह संस्कार संपन्न होगा. 

आप सर्वश्री देवीलाल नागदा, गोटीलाल नागदा की पूजनीय माताजी और मिथुन नागदा, पंडित ओम प्रकाश नागदा, पवन नागदा की दादीजी थी. 

शोकाकुल : समस्त नागदा-मेनारिया परिवार, ग्राम रेवली-देवली, जिला नीमच (म.प्र.)

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next