एप डाउनलोड करें

प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के नाम पर सोशल मीडिया पर ठगी

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 08 Jan 2023 11:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सीहोर :

मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) के प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मि श्रा (Pt. Pradeep Mishra) के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के नाम पर रुपये वसूले जाने और धोखाधड़ी (Fraud) किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद मंडी थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस  के अनुसार कुबेरेश्वर धाम मंदिर समिति ने मंडी थाने में एक शिकायती आवेदन देकर बताया था कि सोशल साइट पर राजस्थान का एक युवक ने कुबेरेश्वर धाम के नाम से आईडी बना ली है और लोगों से रुद्राक्ष के नाम पर रुपये वसूल रहा है। शिकायत के बाद मंडी थाना पुलिस ने जोधपुर राजस्थान में रहने वाले विकास विश्नोई के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि  पूरे मामले की जांच की जा रही है, सायबर की टीम सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से अध्ययन कर रही है। पुलिस के अनुसार कितने लोगों से रूद्राक्ष के नाम पर ठगी की गई है। इसके संबंध में पूछताछ की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next