एप डाउनलोड करें

BJP संगठन का फैसला : चुनाव लड़ने के लिए जिलाध्यक्षों को छोड़ना पड़ेगी कुर्सी, सियासी हलचल तेज

मध्य प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 11 Apr 2023 02:18 PM
विज्ञापन
BJP संगठन का फैसला : चुनाव लड़ने के लिए जिलाध्यक्षों को छोड़ना पड़ेगी कुर्सी, सियासी हलचल तेज
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश. आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। देश और प्रदेश स्तर तक बैठकों का दौर चल रहा है। आज मंगलवार BJP ने भोपाल के पास राधा की ढाणी में बुथ विस्तार को लेकर बड़ी बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितांनाद शर्मा सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

चुनाव लड़ने के लिए जिलाध्यक्षों को देना होगा इस्तीफा

आज की बैठक में जिला अध्यक्षों के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा फैसला किया गया। बैठक में फैसला हुआ है कि बीजेपी जिला अध्यक्ष को चुनाव नहीं लड़ाएगी, वही चुनाव लड़ने के लिए जिला अध्यक्षों को पहले इस्तीफा देना होगा। ज्ञात हो कि बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में एमपी भाजपा के नेताओं को चुनाव को लेकर बड़ी नसीहत दी थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि चुनाव लड़ने के लिए जिला अध्यक्षों को पहले इस्तीफा देना होगा।

विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जिलाध्यक्ष

इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है और कई ऐसे जिले हैं जहां के जिलाध्यक्ष चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में संगठन ने अलग अलग जिलों में बदलाव की तैयारी भी शुरु कर दी है। खबर है कि जिलों में टिकट की दावेदारी के इच्छुक जिलाध्यक्षों को जल्द पदमुक्त किया जा सकता है, उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next