एप डाउनलोड करें

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी, पांच लोगों से ठगे लाखों रुपये

मध्य प्रदेश Published by: Admin Updated Thu, 08 Jul 2021 05:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर | रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जबलपुर में बड़ी ठगी हुई है। आरोपियों ने पांच लोगों से करीब 13 लाख 60 हजार रुपये लिए हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, एक आरोपी अभी फरार है। पूरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, जबलपुर पुलिस को कुल 5 लोगों ने शिकायत की थी कि उनके साथ रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की गई है। पुलिस ने जांच में पाया कि राजेश सराठे जो कि खुद रेलवे से रिटायर कर्मचारी है, अपने साथियों के साथ मिलकर इनसे करीब 13 लाख 60 हजार रुपये ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर राजेश सराठे और ऋतु सेन को गिरफ्तार किया है। सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि एक आरोपी राजेश तिवारी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है कि इन लोगों ने कितने और लोगों से ठगी की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next