एप डाउनलोड करें

सरपंच खिवणी देवी पालीवाल ने संभाला अपना पदभार : खुशियां दौड़ी

जोधपुर Published by: sanjay paliwal Updated Mon, 12 Oct 2020 11:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

लवां। (संजय पालीवाल...) लवां सरपंच श्रीमती खिवणी देवी पालीवाल ने अपना कल निर्वाचित पूरी टीम के साथ अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीती दमयंती देवी पालीवाल, पूर्व सरपंच होपारड़ी, विशिष्ट अतिथि के रूप में गुड्डी देवी पालीवाल पूर्व सरपंच लवां, मूलाराम कुमावत पूर्व सरपंच लवां, रऊफ खां, मेहर सरपंच, डिडाणिया, काछुराम गर्ग पूर्व उप जिला प्रमुख, जैसलेर सहित कई ग्रामीण जन विशेषतौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर सरपंच उपसरपंच, सहित समस्त वार्ड पंचो एवं विशिष्ट अतिथियों का सफा व माला/शॉल पहनाकर स्वागत, वंदन, अभिनंदन किया। ज्ञातव्य है कि खिवणी देवी पालीवाल, पूर्व में सांकड़ा पंचायत समिति की उप प्रधान रह चुकी है। तथा इनके पति स्व. जितेन्द्र जी पालीवाल भी लवां पंचायत के प्रथम सरपंच, स्वतंत्रता सैनानी स्व. ब्रह्मदत्त की पुत्रवधु है। सरपंच खिवणी देवी ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि सबका साथ...सबका विकास पर काम करूंगी। किसी भी बिना भेदभाव के ऊपर उठ कर काम करना मेरी प्राथमिता की श्रेणी में रहेगा। मंच संचालन श्री सत्यनारायण पालीवाल जालोड़ा ने किया। वही सरपंच खिवणी देवी पालीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। पदभार ग्रहण करते ही पालीवाल समाज में खुशियां दौड़ गई। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sanjay paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next