जयपुर. राजस्थान के प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेर बदल देखने को मिला है. बीते महीने 62 आईएएस अफसरों (IAS Transfer List) के ट्रांसफर के बाद अब राजस्थान में एक बार फिर IAS को लेकर बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. भजनलाल सरकार ने शनिवार को कुल 12 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर (IAS Transfer List) किए हैं. कार्मिक विभाग की ओर तबादला सूची जारी हुई है, जिसमें 12 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. साथ ही 91 आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं.
जयपुर. शनिवार को कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट के साथ प्रदेश के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक बदल गए हैं.
शनिवार देर रात पुलिस महकमों में हुए फेरबदल को आगामी निकाय और पंचायत चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. सबसे बड़ा बदलाव जयपुर रेंज में किया गया है, जहां राहुल प्रकाश को नया आईजी नियुक्त किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री सुरक्षा के आईजी गौरव श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें उदयपुर रेंज का नया आईजी बनाया गया है.
राशी डोगरा डुड्डी (2012) -पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीणममता गुप्ता (2012) - पुलिस अधीक्षक, राजसमंदपूजा अवाना (2012)- पुलिस अधीक्षक, पालीओम प्रकाश मीना (2012)- पुलिस अधीक्षक, डीगदेवेंद्र बिश्नोई (2012)- पुलिस अधीक्षक, कोटपूतली-बहरोड़नारायण टोगस (2012)- पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीणतेजस्वनी गौतम (2012)- पुलिस अधीक्षक, कोटा शहरमनीष त्रिपाठी (2013- पुलिस अधीक्षक, चित्तौड़गढ़सुधीर जोशी (2013- पुलिस अधीक्षक, बांसवाड़ाअनिल कुमार (2014- पुलिस अधीक्षक, सवाईमाधोपुरसुधीर चौधरी (2015- पुलिस अधीक्षक, अलवरमृदुला कछावा (2015- पुलिस अधीक्षक, नागौरलोकेश सोनवाल (2015- पुलिस अधीक्षक, करौलीरतन सिंह (2015)- पुलिस अधीक्षक, ब्यावरप्यारे लाल शिवरान (2015)- पुलिस अधीक्षक, सिरोहीडॉ. अमृता दुहन (2016)- पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगरराजेश कुमार मीणा (2016)- पुलिस अधीक्षक, टोंकरिचा तोमर (2016)- पुलिस अधीक्षक, डीडवाना-कुचामनदिंगत आनंद (2016)- पुलिस अधीक्षक भरतपुरशैलेंद्र सिंह इंदोलिया (2017)- पुलिस अधीक्षक, जालोरविकास सांगवान (2018)- पुलिस अधीक्षक, धौलपुरअमित कुमार (2018)- पुलिस अधीक्षक, झालावाड़कुंदन कंवरिया (2018)- पुलिस अधीक्षक, फलौदीबृजेश ज्योति उपाध्याय (2019)- पुलिस अधीक्ष झुंझुनूंप्रवीण नायक नूनावत (2019)- पुलिस अधीक्षक, सीकरअभिषेक शिवहरे (2020)- पुलिस अधीक्षक, जैसलमेररमेश (2020)- पुलिस अधीक्षक, बालोतराप्रशांत किरण (2021)- पुलिस अधीक्षक, भिवाडीबी आदित्य (2021)- पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़अभिषेक अंडासु (2021)- पुलिस अधीक्षक, बारांमनीष कुमार (2021)- पुलिस अधीक्षक, डूंगरपुर
इसके अलावा जोधपुर कमिश्नरेट में भी बड़ा बदलान हुआ है. ओमप्रकाश-1 को पुलिस कमिश्नर, जोधपुर बनाया गया है. नए DGP के पद पर राजीव कुमार शर्मा के आने के बाद इस तबादला सूची के ज़रिए कई संकेत देने की कोशिश की गई है.