एप डाउनलोड करें

गहलोत-पायलट कैंप के नेताओं को दो टूक नसीहत : बयानबाजी की तो ‘‘24’’ घंटे में हटा दूंगा : केसी वेणुगोपाल

जयपुर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 30 Nov 2022 10:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर : राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच केसी वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट कैंप के बयानवीर नेताओं को नसीहत दी है. केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट कहा- अब मेरी सुनिए. बयानबाजी की तो 24 घंटे में हटा दूंगा.

24 घंटे में हटा दूंगा’ गहलोत-पायलट कैंप के नेताओं को केसी वेणुगोपाल की नसीहत राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच केसी वेणुगोपाल ने गहलोत और पायलट कैंप के बयानवीर नेताओं को नसीहत दी है. केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट कहा- अब मेरी सुनिए. बयानबाजी की तो 24 घंटे में हटा दूंगा.

चर्चा है कि कांग्रेस के वॉर रूम में पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी पर केसी वेणुगोपाल भड़क गए. हरीश चौधरी ने कहा कि किसी के मन में कोई बात है तो वह कहेगा. इस पर वेणुगोपाल उखड़ गए. वेणुगोपाल ने कहा कि आपके मन में जो कुछ है बोलें. चौधरी ने कहा कि मेरे मन में बहुत कुछ है. लेकिन मैं यात्रा समाप्त होने के बाद बोलूंगा. यह सुनकर वेणुगोपाल और भड़क गए. बोले- आपका मतलब क्या है. आप पंजाब के प्रभारी है. ब्ॅब् मेंबर है. इतना वरिष्ठ होने के बावजूद भी इस तरह की बात आप कैसे कर सकते है. वेणुगोपाल के लहजे को भांप कर चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने चुप्पी साध ली. वेणुगोपाल ने स्पष्ट कहा कि सभी नेता अनुशासन में रहे. यदि किसी ने गड़बड़ी की तो अनुशानसनात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे.

बता दें, केसी वेणुगोपाल ने 25 सितंबर 2022 को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने के बाद एडवाईजरी जारी की थी. जिसमें बयानबाजी नहीं करने के लिए चेताया था. पार्टी आलाकमान की एडवाइजरी के बावजूद भी गहलोत और पायलट कैंप के नेताओं के बीच बयानबाजी नहीं थम रही है. पायलट कैंप के माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा यात्रा से पहले नेतृत्व परिवर्तन की मांग की है. जवाब में गहलोत कैंप के मंत्री परसादी लाल ने कहा- 35 दिन बाडे़बंदी में रहकर सरकार को अस्थिर करने वालों को नेतृत्व नहीं सौंपना चाहिए. वरना राजस्थान में पंजाब जैसे हालात हो जाएंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next