एप डाउनलोड करें

Risk Free Investment : साल भर की FD पर 6.75% तक फिक्‍स्‍ड रिटर्न, ये बैंक दे रहे हैं ऑफर

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 19 Oct 2021 12:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली.  बिना बाजार का जोखिम लिये अगर अगले एक साल में एक फिक्‍स रिटर्न चाहते हैं, तो कुछ स्‍माल फाइनेंस बैंकों की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम (Fixed Deposit schemes) बेहतर ऑप्‍शन हो सकती हैं. ये बैंक एक साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 6.75 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. आइए जानते हैं इन बैंकों की FD स्‍कीम्‍स और ब्‍याज दरों के बारे में

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

जना स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्‍टमर्स को एक साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 6.75 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 7 मई 2021 से लागू हैं. 

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्‍कर्ष स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्‍टमर्स को एक साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 6.75 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 1 जुलाई 2021 से लागू हैं. 

यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 

फिनकेयर स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्‍टमर्स को एक साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 5.60 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 6.10 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 29 जुलाई 2021 से लागू हैं.

यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

इक्विटास स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्‍टमर्स को एक साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 5.85 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 6.35 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 1 अक्‍टूबर 2021 से लागू हैं. 

यह भी पढ़े : 29 साल की उम्र में महिला ने सेव कर लिए 7 करोड़ रुपये, बताये बचत के 5 तरीके, जिन्हे अपनाकर आप भी बन सकते है करोड़पति!

ESAF स्‍माल फाइनेंस बैंक

ESAF स्‍मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्‍टमर्स को एक साल की एफडी पर रेग्‍युलर कस्‍टमर को 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 6.75 फीसदी सालाना ब्‍याज ऑफर कर रहा है. यह ब्‍याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 1 अगस्‍त 2021 से लागू हैं.

ये भी पढ़ें :  Mutual Funds Investment: करना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश, तो यहां जानिए कौन से फंड्स हैं निवेश के लिए बेहतर...!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next