एप डाउनलोड करें

LIC plans : मात्र 1 बार प्रीमियम देकर जिंदगीभर पाएं 12000 रुपये, जानिए कैसे ?

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 14 Nov 2021 05:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अगर आप भी अपने और अपने परिवार के लिए कोई अच्छा सा पेंशन प्लान लेने की सोच रहे हो तो भारतीय जीवन बिमा निगम (एल.आई.सी) द्वारा एक बहुत ही शानदार प्लान जारी हुआ है | इस पेंशन पॉलिसी को लेते वक्त आपको एक ही बार इसका प्रीमियम चुकाना होगा इसके बाद आपको जीवन भर के लिए पेंशन मिलती रहेंगी | इस पेंशन प्लान का नाम सरल पेंशन योजना है, जो एक सिंगल पेंशन पॉलिसी है |

ये सरल पेंशन पॉलिसी की शरुआत भारतीय जीवन बिमा निगम (एल.आई.सी) द्वारा 1 जुलाई से हुई है | (एल.आई.सी) द्वारा सरल पेंशन पॉलिसी को दो तरीको से जारी किया गया है | पहली पेंशन योजना जॉइंट लाइफ है और दूसरी पेंशन योजना लाइफ एन्युटी विद 100रिटर्न ऑफ़ परचेस प्राइस है |जॉइंट लाइफ पति-पत्नी दोनों के लिए होती है, इस प्लान में पति और पत्नी दोनों में से जो लम्बे समय तक जीवित रहता है, उन्हें पेंशन मिलती रहेंगी, जब दोनों में से कोई भी जीवित नहीं रहेगा तो नॉमिनी को बेस प्रीमियम (एल.आई.सी) के जरिये दिया जायेगा |

सिंगल लाइफ पालिसी किसी एक ही व्यक्ति के नाम पर होगी मतलब की जब तक वो व्यक्ति जीवित है तब तक उसको पेंशन मिलती रहेगी और जब वो व्यक्ति जीवित न जो तब नॉमिनी को बेस प्रीमियम (एल.आई.सी) के जरिये दिया जायेगा |

ये पेंशन योजना आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से ले पाएंगे | ये पेंशन योजना 40 से 80 साल के बिचप्ल में वय होने वाले वयक्ति ही ले पाएंगे | इस प्लान में 12000 रूपये साल का न्यूनतम देना जरुरी है | इससे ज्यादा पैसे भी आप इस में दे सकते है | और इस ये पेंशन प्लान में आपको हर महीने पेंशन चाहिए की साल में सिर्फ एक बार ये सब आपको स्वयं तैर करना होगा |

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next