ग्लोबल संकेतों की कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) पर देखा जा रहा है और शेयर बाजार की बेहद खराब ओपनिंग (Stock Market Opening) हुई है. सेंसेक्स (Sensex) 1400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है.
शेयर बाजारः मार्च एक्सपायरी का आज पहला दिन है और कल की भयंकर गिरावट से आज घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) उबरता नजर आ रहा है. यू्क्रेन-रूस के बीच युद्ध से भारतीय शेयर बाजारों (Indian Stock Market) को गहरा धक्का लगा और स्टॉक मार्केट कल करीब 2800 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ था. निफ्टी में 842 अंकों की जोरदार गिरावट रही. हालांकि आज सेंटीमेंट में सुधार से स्टॉक मार्कट को सहारा मिला है.
कैसे खुला बाजार
आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 876 अंकों की उछाल के साथ 55321 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 297 अंकों की उछाल के साथ 16515 के स्तर पर खुलने में कामयाब हुआ है. लगातार तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सेंटीमेंट बेहतर होने से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
निफ्टी की कैसी है चाल
आज निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और बैंक निफ्टी में भी अच्छा उछाल दर्ज किया जा रहा है. बैंक निफ्टी 817 अंक चढ़कर 2.32 फीसदी की तेजी दिखा रहा है. इसमें 36,045 के स्तर पर ट्रेड चल रहा है.