GAIL India Dividend Update: ऑयल एंड गैस सेक्टर की सरकारी कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड अपने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दे सकती है। कंपनी जल्द ही वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली है और इसके साथ डिविडेंड का ऐलान भी संभव है।
गेल इंडिया को बाजार में एक हाई डिविडेंड पेइंग PSU स्टॉक माना जाता है। मौजूदा समय में कंपनी की डिविडेंड यील्ड करीब 4.66 फीसदी है, जो निवेशकों के लिए इसे आकर्षक बनाती है।
शुक्रवार को GAIL India के शेयर 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 160.85 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी का मार्केट कैप: करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये
पिछले 1 साल का रिटर्न: लगभग 5 फीसदी निगेटिव
हालांकि शेयर ने हालिया अवधि में ज्यादा रिटर्न नहीं दिया है, लेकिन डिविडेंड के लिहाज से यह स्टॉक निवेशकों की पसंद बना हुआ है।
सरकारी स्वामित्व वाली गेल (इंडिया) लिमिटेड 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे घोषित करने जा रही है।
कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया है कि—
निदेशक मंडल की बैठक 31 जनवरी 2026 (शनिवार) को होगी
बैठक में Q3 और नौ महीनों के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा
इसी बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर भी फैसला लिया जा सकता है
गेल (इंडिया) लिमिटेड देश की प्रमुख सरकारी ऊर्जा कंपनियों में शामिल है। कंपनी का कारोबार—
प्राकृतिक गैस के ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन
गैस ट्रेडिंग और मार्केटिंग
सौर और पवन ऊर्जा
टेलीकॉम, टेलीमेट्री सेवाएं
बिजली उत्पादन
जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।
गेल इंडिया की डिविडेंड हिस्ट्री काफी मजबूत मानी जाती है।
अब तक कंपनी 50 बार डिविडेंड घोषित कर चुकी है
3 सितंबर 2001 से लगातार निवेशकों को लाभांश
पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर 7.50 रुपये का डिविडेंड
यही वजह है कि लॉन्ग-टर्म और डिविडेंड इनकम चाहने वाले निवेशकों की नजर इस PSU स्टॉक पर बनी रहती है।