एप डाउनलोड करें

होली से पहले Hyundai की इन 5 फैमिली कारों पर मिल रही बंपर छूट : भारी डिस्काउंट

निवेश Published by: Paliwalwani Updated Tue, 15 Feb 2022 10:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : अगर आप होली से पहले ह्यूंदै की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.  इस महीने कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. इसी कड़ी में अब दक्षिण कोरियाई कंपनी भी शामिल हो गई है, जो अपनी कारों पर कई शानदार ऑफर्स (Hyundai Discount Offers) दे रही है. ह्यूंदै अपनी सेंट्रो, नियोस, एक्सेंट प्राइम, एक्सेंट प्राइम और आई 20 पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दे रही है. आज हम आपको इन सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे है.

Hyundai Santro

ह्यूंदै सेंट्रो के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा

Era 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये

CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये

दूसरे वैरिएंट्स 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 40,000 रुपये

Hyundai Grand i10 NIOS

ह्यूंदै नियोस के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा

टर्बो 35,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 50,000 रुपये

CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये

दूसरे वैरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये

Hyundai Xcent Prime

ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा

टर्बो - 50,000 रुपये तक - 50,000 रुपये

Hyundai Aura

ह्यूंदै औरा के वैरिएंट्स  कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा

टर्बो 35,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 50,000 रुपये

CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये

दूसरे वैरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये

Hyundai i20

ह्यूंदै आई20 के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा

iMT टर्बो 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 40,000 रुपये

डीजल - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये

दूसरे वैरिएंट्स 

नोट : ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकती हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next