नई दिल्ली : अगर आप होली से पहले ह्यूंदै की नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस महीने कई कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. इसी कड़ी में अब दक्षिण कोरियाई कंपनी भी शामिल हो गई है, जो अपनी कारों पर कई शानदार ऑफर्स (Hyundai Discount Offers) दे रही है. ह्यूंदै अपनी सेंट्रो, नियोस, एक्सेंट प्राइम, एक्सेंट प्राइम और आई 20 पर कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक दे रही है. आज हम आपको इन सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे है.
ह्यूंदै सेंट्रो के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
Era 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये
CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 40,000 रुपये
ह्यूंदै नियोस के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
टर्बो 35,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 50,000 रुपये
CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये
ह्यूंदै एक्सेंट प्राइम के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
टर्बो - 50,000 रुपये तक - 50,000 रुपये
ह्यूंदै औरा के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
टर्बो 35,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 50,000 रुपये
CNG - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स 10,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 25,000 रुपये
ह्यूंदै आई20 के वैरिएंट्स कैश डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉर्पोरेट डिस्काउंट कुल फायदा
iMT टर्बो 25,000 रुपये 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 40,000 रुपये
डीजल - 10,000 रुपये तक 5,000 रुपये 15,000 रुपये
दूसरे वैरिएंट्स
नोट : ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं. इसके अलावा ये अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकती हैं.