डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25टैरिफ लगाने के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया है. बुधवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स करीब 800 अंक टूटा और निफ्टी भी 200 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में पहुंच गया. यह बाजार में गिरावट का 5वां दिन है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 786.36 अंक या 0.97गिरावट के साथ 80,695.50 पर और निफ्टी 212.80 अंक या 0.86गिरकर 24,642.25 पर पहुंच गया था.
हालांकि, इसके बाद बाजार में हल्की रिकवरी नजर आई. सुबह 10 बजे के करीब, सेंसेक्स 661.58 अंक या 0.81 की गिरावट के साथ 80,820.28 पर और निफ्टी 199.55 अंक या 0.80की गिरावट के साथ 24,655.50 पर था.
गिफ्ट निफ्टी ने नकारात्मक शुरुआत का संकेत दिया है. एनएसई IX पर गिफ्ट निफ्टी 179 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,675 पर कारोबार कर रहा था, जो दिखा रहा है कि गुरुवार को बाजार की शुरुआत गिरावट पर होगी. शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 594.99 अंक गिरकर 80,882.18 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 139.75 अंक की गिरावट के साथ 24,644.65 पर ट्रेड कर रहा है.
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है. निवेशकों में चिंता बढ़ गई है और बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.
सुबह 9.20 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 81,006.65 और निफ्टी 160 अंक गिरकर 24,688 पर कारोबार करता नजर आया. टॉप 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इनमें टाटा मोटर्स, रिलायंस, M&M और भारती एयरटेल के शेयर करीब 2गिरे. वहीं, चार कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जिसमें सबसे ज्यादा उछाल जोमैटो में देखा गया.