इंदौर । इंदौर के सभी युवा साथियों के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र श्री कर्तिकेय चौहान ने कहा कि मैं, यहां मंच से बोल रहा हूं। आप लोगों को लग रहा होगा मुख्यमंत्री का बेटा है, इसे क्या कमी है। यहां से खड़े होकर बात कर रहा है। हम लोगों को दूसरे भी काम हैं। मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। पावर किसी पद में नहीं, व्यक्ति में होता है। मुझमें काबिलियत होगी तो मैं अपने आप आगे बढ़ जाऊंगा। लेकिन मैं, आप लोगों से निवेदन करूंगा कि आप लोग किसी एक्सीडेंट को देखें तो घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचा दें। इससे आपको काफी शांति मिलेगी। यह कहना था मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का। अभय प्रशाल में आयोजित युवा कुंभ सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि हम इतिहास उठाकर देख लें, जितने भी युवा क्रांतिकारी थे, सभी युवा थे। आप स्वामी विवेकानंद को पढ़ेंगे तो जीवन के बारे में आपके विचार बदलेंगे। अगर आपकी जिंदगी में कठिनाई नहीं है तो आप गलत दिशा में हैं। इंदौर के सभी युवा साथियों का जिन्होंने “युवा कुंभ 2021” को ऐतिहासिक और सफल आयोजन बनाया साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कार्तिकेय सिंह चौहान और विशेष अतिथि द ग्रेट खली जी का विशेष धन्यवाद् जिन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही इंदौर ही नही मध्यप्रदेश के सबसे युवा एवं लोकप्रिय विधायक श्री आकाश जी विजयवर्गीय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस इस भव्य कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा तरूणाई श्री भावेश दवे ने किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Vishal Purohit...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406