एप डाउनलोड करें

सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंड़ित योगेश मिश्रा ने कार्यभार संभाला

इंदौर Published by: Sangeeta Paliwal-Sangeeta Joshi ...✍️ Updated Sat, 19 Jan 2019 10:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

? सर्वब्राह्मण समाज का वार्ड स्तर पर गठन कर जनगणना होगी...

इंदौर। सर्वब्राह्मण समाज इंदौर का गठन 5 वर्ष पूर्व किया गया था। गठन के साथ ही सर्वानुमति से राष्ट्रकवि पंड़ित सत्यनारायण सत्तन को समाज का अध्यक्ष मनोनीत हुए थे। उनके 5 वर्षों में समाज में करीब एक करोड़ से अधिक सहयोग एकत्रित हुई। जिसमें से आधे रुपए समाज की गतिविधियों पर खर्च किए गए एवं करीब आधी राशि से समाज भवन हेतु भूखंड खरीदा गया। आज जिसका भूखंड का बाजार मूल्य सवा करोड रुपए से अधिक है।

समाज के संस्थापक एवं मानद सचिव पंड़ित विकास अवस्थी ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज की मुख्यधारा से सभी को जोड़ने के उद्देश्य से पंड़ित सत्यनारायण सत्तन ने आगामी 2 वर्ष के लिए पंड़ित योगेश मिश्रा को समाज का अध्यक्ष मनोनित किया। चिमनबाग मैदान के सामने श्रम शिविर परिसर में कार्यभार ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूरे 5 वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत कर नई योजनाओं की जानकारी दी गई। तय किया गया कि वार्ड स्तर पर समाज का गठन किया जाएगा। जिसका उद्देश्य समाज की जनगणना करना एवं आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली छात्रों तक आर्थिक मदद पहुंचाना रहेगा। जिसका सभी ने स्वागत करते हुए सर्वब्राह्मण समाज के विकास में नई इबारत लिखने के लिए समर्थन किया। समारोह में कार्यक्रम में सर्वश्री पं. विष्णुप्रसाद शुक्ला, सत्यनारायण सत्तन, प्रहलाद किशोर मिश्रा, दिनेश शर्मा, रामचंद्र शर्मा वैदिक, केदार शर्मा, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी सहित सैंकड़ों की संख्या में समाजबंधु मौजूद थे। अतिथि स्वागत सत्कार सर्वश्री अभिषेक पांडेय, निलेश दवे, प्रमोद दुबे, हेमंत शर्मा, अंकित त्रिवेदी, राहुल अवस्थी, लोकेश शर्मा, विशाल पालीवाल, अभय तिवारी, राजेश शर्मा, संजय तिवारी, सूरज जोशी, मनीष शर्मा, संदीप शुक्ला, विशाल जोशी, सन्नी शर्मा सहित युवा परिषद की पूरी टीम ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री लालजी तिवारी एवं आभार श्री कंन्नु मिश्रा ने माना। उपरोक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण के युवा समाजसेवी श्री विशाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।


पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो- Sangeeta Paliwal-Sangeeta Joshi ...✍️
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next