एप डाउनलोड करें

इंदौर शहर में किया यमराज ने भ्रमण : एमजी रोड़ थाना का अनुठा प्रयोग : लॉकडाउन तोड़ने पर मिली सजा

इंदौर Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Sat, 18 Apr 2020 01:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। (समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल...) मां अहिल्या की नगरी इंदौर में जब में कोरोना वायरस जैसी महामारी में एक के बाद एक योद्वाओं को देख-देख कर परेशान हो रहा था। कोई गर्मी की से परेशान था तो कोई भूख से परेशान कई ऐसे भी मिले जो अपने घर ही नहीं पहुंचे...डटकर कर शहर वासियों के हित में दिन-रात काम कर रहे है। काम इसलिए कर रहे है कि मेरे इंदौर के वांसिदें महफूस रह सके... हमारे बंदे भी गजब की रहे है, उन्हें ना स्वयं की चिंता है ओर ना ही अपने परिवार की चिंता है, उन्हें तो बस घुमना है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए इंदौर शहर में यमराज महाराज को स्वयं पधारना पड़ा...जब नगर का भ्रमण कर रहे तो उन्हें भी बड़ा तरस आया कि शासन-प्रशासन, निगमकर्मी, पुलिसकर्मी, डॉक्टर की फौज, सुबह शाम खबरों के लिए दौड़ लगाता मीडिया का समूह...सब मिलकर संदेश दे रहे है, लेकिन कोई पालन करना ही नहीं चाहता समझदार लोग तो घरों में बैठकर फील्ड में काम करने वाले परिवार साथियों के लिए दुआ कर रहे है, लेकिन कुछ नालायक लोग पूरे शहर की फिजा खराब करने निकल पड़े अपने घरों से...जब उन्हें अपने स्वस्थ के प्रति चिंता ना हुई तो ऐसे में यमराज महाराज को उनकी रक्षा करने के लिए आना पड़ा ओर सबक सिखाने के लिए मजबूर भी होना पड़ा। ऐसा ही वाक्या समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया है कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए इंदौर पुलिस तरह-तरह के जतन कर रही है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं। एमजी रोड पुलिस ऐसे लोगों को अपने तरीके से समझा रही है। आज शाम को एमजी रोड पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के लिए सबक सिखाने के लिए एक अनूठा प्रयोग अपनाया। जिसमें एमजी रोड थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी श्री जवाहर सिंह जादौन यमराज महाराज का भेष धारण कर लोगों को समझाइश देते नजर आए। स्कार्पियो के बोनट पर बैठकर सड़को पर बेवजह चलने वाले लोगों से अपील कर रहे थे कि घरों में रहो नही तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। अगर संक्रमित हुए तो मेरे साथ मृत्यु लोग जाना पड़ेगा इसी बीच छोटा बांगड़दा का एक युवक वहां घूमता हुआ मिला तो उससे पूछताछ की गई और उठक-बैठक लगाई गई। युवक छोटा बांगड़दा से यहां सामान खरीदने के नाम पर शेर सपाटा करते हुए देखा गया। ऐसे कई वाक्या हुए आज यमराज बने श्री जवाहर सिंह जादौन के साथ। 

फोटा ग्राफर : शैलेन्द्र श्रीमाल (जैन)

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next