इंदौर । इंदौर के नजदीक महू के पर्यटक स्थल पातालपानी में महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास । मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करने वाली महिला ने इंदौर के नजदीक महू के पर्यटक स्थल पातालपानी में किया आत्महत्या का प्रयास। महिला इंदौर की रहने वाली है, पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन की बजह से मुम्बई से इंदौर में आकर रह रही थी। बड़गोण्डा थाना प्रभारी अजित सिंह वैश्य के मुताबिक महिला का नाम कीर्ति गुप्ता है मुम्बई में नौकरी करती है। इंदौर में ससुराल है मूल रूप से सीहोर की रहने वाली है। आज सुबह इंदौर से 35 किलोमीटर दूर पर्यटक स्थल पातालपानी पहुँची और खाई में छलांग लगा दी, फिलहाल महिला का उपचार जारी है।