इंदौर : अभी अभी इंदौर के चोइथरामराम सब्जी के पास स्थित प्रकाश नगर की एक झुग्गी में लगी आग के बाद सनसनीखेज घटना सामने आई है । जिसमे दो सगी बहन मुस्कान पिता सोनू मेडा 6 साल ओर नंदू पिता सोनू मेडा 4 साल की घर मे ही जिंदा जलने से मौत हो गई । फायर की टीम मौके पर आकर आग को काबू करती तब तक दोनो बहन जिंदा जल गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी मौके पर पहुँचे । प्रारंभिक जांच पड़ताल में में पता चला है कि शॉर्ट शर्किट से आग लगी थी । फिलहाल मामले की जांच जारी है।