एप डाउनलोड करें

भैरवनाथ के जयघोष से गूंजता रहा श्री श्रीविद्याधाम : भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

इंदौर Published by: Anil bagora, Sunil paliwal Updated Sun, 28 Nov 2021 03:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :  विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर आज भैरव अष्टमी के उपलक्ष्य में सुबह आश्रम परिसर स्थित भैरवनाथ मंदिर पर आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में बटुक भैरव का 21 विद्वानों द्वारा षोडषोपचार पूजन कर संध्या को छप्पन भोग समर्पित किये गये. आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि भैरव अष्टमी पर भैरवनाथ मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया था. सुबह से भक्तों द्वारा दर्शन एवं पूजन का क्रम शुरू हो गया था. इस मौके पर मां ललिता त्रिपुर सुंदरी का भी मनोहारी श्रृंगार कर महाभोग लगाया गया. महाआरती में आश्रम परिवार के रमेशचंद्र राठौर, रमेश पसारी, राम ऐरन  सहित सैंकड़ो भक्तों ने भाग लिया. संध्या को स्वामी गिरिजानंद सरस्वती वेद-वेदांग विद्यापीठ के बटुकों ने भी पूजन-अर्चन किया. भजन गायक बाबू राजौरिया की भजन संध्या में देर रात तक भक्तों ने नाचते-गाते हुए भगवान भैरवनाथ की आराधना की. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next