एप डाउनलोड करें

श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर पर 21 जुलाई को कामिका एकादशी के अवसर पर कथा एवं श्रीजी की महाआरती का आयोजन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 19 Jul 2025 11:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के उत्सवमंत्री श्री पुरूषोत्तम बागोरा (बालक) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 जुलाई, 2025 सोमवार को रात्रि 9. 00 बजे से पालीवाल समाज स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर इंदौर पर कामिका एकादशी के पावन पर्व पर कथा एवं श्रीजी की महाआरती का अवसर यजमान श्री मोहनलाल जी बागोरा (ग्राम. मेरडा-खालसा) ग॓गानगर, इंदौर को सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसमें आप सभी समाजजन, साथीगण सहपरिवार सहित सादर आमंत्रित हैं. 

दिनांक : 21 जुलाई 2025 सोमवार

समय : रात्रि 9.00 बजे से प्रारंभ

आरती का समय 11.00 बजे

कार्यक्रम स्थल : श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल समाज 44 श्रेणी धर्मशाला, महाराणा प्रताप मार्ग, इंदौर

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष श्री भुरालाल जी व्यास मंत्री, श्री विजयशंकर जी जोशी, उत्सवमंत्री पुरूषोत्तम जी बागोरा एवं प्रभारी उत्सवमंत्री श्री जमनालाल जी व्यास 

????????आप सभी सादर आमंत्रित हैं...????????

ஜ۩۞۩ஜ

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next