एप डाउनलोड करें

खजराना गणेश मंदिर में महा शिवरात्रि पर होंगे विशेष कार्यक्रम : फूलों और विद्युत से होगी विशेष सजावट

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Fri, 17 Feb 2023 10:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में महा शिवरात्रि का महापर्व पूर्ण श्रृद्धा, आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर में फूलों और विद्युत से विशेष सजावट की जाएगी। महा शिवरात्रि पर विशेष कार्यक्रम होंगे। मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम भी किए गए हैं।    

महा शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन हेतु भगवान श्री गणेश व महाकाल मंदिर को फूलों एवं विद्युत से श्रृंगार कर सजावट की जायेगा। इस वर्ष महाकाल मंदिर उज्जैन की तरह श्री गणपति मंदिर खजराना परिसर स्थित भगवान महाकाल को सेहरा भी अर्पित किया जायेगा। महा शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा नगर निगम की आयुक्त एवं श्री गणपति मंदिर खजराना की प्रशासक श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः श्री शिव महारूद्राभिषेक तथा आरती कर किया जायेगा। उत्सव के दौरान भगवान श्री महाकाल को 51 क्विंटल साबुदाना खिचडी तथा 51 लीटर खीर का प्रसाद अर्पित किया जाकर भक्तों में वितरित किया जायेगा। उक्त व्यवस्था भक्तगण, दानदाताओं, समाजसेवियों एवं मंदिर प्रबंधन के माध्यम से की जायेगी।

कलेक्टर एवं श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. इलैयाराजा टी ने गत दिवस बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में  मंदिर के पुजारी श्री अशोक भटट, श्री जयदेव भटट, श्री विनीत भटट एवं पुजारी श्री सतपाल महाराज तथा थाना प्रभारी खजराना, झोनल अधिकारी मनोज जैन तथा भक्तगण श्री अरविन्द बागडी, डॉ. अनिल भंडारी, श्री सुरेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित थे।

महाशिवरात्रि महोत्सव में यातायात एवं जानमाल की सुरक्षा सुचारू रूप से चलती रहे एवं मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों को दर्शन सुलभ हो, इसके लिए आवश्यरक निर्देश थाना प्रभारी खजराना को दिये गये। साथ ही खिचडी प्रसादी वितरण में साफ-सफाई एवं पेय जल की व्यवस्था हेतु खजराना क्षेत्र के झोनल अधिकारी को निर्देश दिये गये।

कलेक्टर सह अध्यक्ष द्वारा सम्पूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण कर पूर्व में मंदिर प्रबंधन द्वारा निर्देशित कार्यो के संपादन एवं प्रगतिशील कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए मंदिर प्रंबधन को अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next