एप डाउनलोड करें

अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों, रैली, वाहनों के उपयोग आदि की अनुमतियां/अनापत्तियां हेतु एकल खिड़की स्थापित

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 10 Oct 2023 10:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने जारी किये आदेश

एकल खिड़की के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

इंदौर :

  • विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित विभिन्न आयोजनों, वाहनों के उपयोग, सभा, रैली, आदि आयोजन की अनुमतियां/अनापत्तियां देने के लिये एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा  व्यवस्थाओं को सुगम, सरल बनाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की गई है। एकल खिड़की की स्थापना कलेक्टर कार्यालय के राजस्व सहायता केन्द्र भू-तल प्रशासकीय संकूल में की गई है। यह एकल खिड़की 24X7 चालू रहेगी।

जारी आदेश के अनुसार उक्त खिड़की की व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए संयुक्त कलेक्टर सुश्री रोशनी वर्धमान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जो संबंधित रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अनुमतियां/अनापत्तियां जारी करेंगी। एकल खिड़की हेतु तीन दल बनाये गये हैं। जिसमें प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक दल "अ" हेतु टास्क मैनेजर श्रीमती दीप्ति रात्रे, सहायक वर्ग 3 श्री युसूफ खान, तकनीकी सहायक श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री बृजेंद्र सिंह राठौड़ की ड्यूटी लगाई गई हैं। इ

सी प्रकार दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक दल "ब" हेतु सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री सिप्रियन परेरा, सहायक वर्ग 3 श्री जितेंद्र सोहनी, सहायक वर्ग 3 श्री प्रकाश मंडलोई एवं ऑपरेटर श्री रितेश जायसवाल तथा रात्रि 11 बजे से प्रात: 8 बजे तक दल "स" हेतु ब्लॉक समन्वयक श्री जगजीत सिंह, लेखापाल श्री विजय के दात्रे, सहायक वर्ग 2 श्री विनोद नागरे एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री कन्हैयालाल सोलंकी की ड्यूटी लागई गई हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next