एप डाउनलोड करें

श्री घनश्याम शेर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बोर्ड में संचालक नियुक्त

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 16 Nov 2021 10:56 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि भाजपा नगर महामंत्री, पूर्व पार्षद एवं संगठन में कई पदों पर असीन रहकर पार्टी, संगठन में सक्रियता के साथ कार्य करने वाले, जुझारू वरिष्ठ नेता श्री घनश्याम शेर को भारत सरकार के द्वारा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड बोर्ड में संचालक के पद पर नियुक्त किया गया. श्री घनश्याम शेर की नियुक्ति पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, सांसद शंकर लालवानी, केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, विधायक मालिनी गौड, रमेश मेंदोला, महेन्द्र हार्डिया, आकाश विजयवर्गीय, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, डॉ. दिव्या गुप्ता, अंजू माखीजा, मुद्रा शास्त्री, प्रमोद टण्डन, राजू जोशी, सुरज जोशी, संतोष जोशी, भरत बागोरा, गोविन्द मालू, विपिन खुजनेरी, हरिनारायण यादव, दीपक जैन टीनू, सूरज कैरो, सर्वेश तिवारी, महामंत्री मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कमल बाघेला, त्रिलोकचंद वासु, बबलू अभिषेक शर्मा, प्रदीप नायर, राजेंद्रसिंह वासु, योगेश मेहता, मनोज द्विवेदी, नानूराम कुमावत, हरप्रीतसिंह बक्षी, जयदीप जैन, जयंत भिसे, सोनू राठौर, जे.पी. मूलचंदानी, सुमित मिश्रा, गुलाब ठाकुर, गोलु शुक्ला, गंगा पाण्डे, संदीप दुबे, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, देवकीनंदन तिवारी, वीणा शर्मा, शैलजा मिश्रा, सविता अखण्ड, गायत्री गोगड़े, सविता पटेल, जयश्री जातेगांवकर, शुभेन्द्र गौड़, प्रखर दवे, सुनीता पालीवाल, भावना बागोरा, पदमा भोजे, रचना गुप्ता, ज्योति पंडित, डॉ. श्रद्धा दुबे, शालिनी शर्मा, अनिल शर्मा, विजय मालानी, गंगाराम यादव, संजय जारोलिया, साजिद रॉयल, मनस्वी पाटीदार, प्रकाश राठौर, नासीर शाह, मोहन राठौऱ, मनोज पाल, अमर पेंढारकर, मंजूर एहमद, राजेश शिरोड़कर सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मा. श्री नरेंद्रजी मोदी एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मा. श्री हरदीपसिंह पुरी के प्रति आभार जताकर धन्यवाद दिया. श्री घनश्याम शेर की नियुक्ति पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड बोर्ड के अधिकारियों व भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ, फूल मालाओं तथा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next