इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री रमेश पिता ब्रह्मलीन नाथुलाल जी पुरोहित (गांव.पिपली) के सुपूत्र एवं पालीवाल गौरव श्री देवेन्द्र रमेश पुरोहित (एस.डी.आर.एफ.) इंदौर ने विश्व महामारी के चलते लॉकडाउन में सतर्क व जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना योद्वा के रूप में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित सिसौदिया ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि श्री देवेन्द्र पुरोहित होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मुख्यालय मध्यप्रदेश के डिस्ट्रिक्ट कमांडेट होमगार्ड इंदौर समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडैट द्वारा कार्यों को एवं निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करने पर सैनिक मार्च 2019 का सर्वश्रेष्ठ सैनिक घोषित किए किया गया था। अब मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा सम्मानित करने पर पालीवाल समाज में खुशी की लहर छा गई। उक्त जानकारी चारभुजा टेंट के सीएमडी श्री सुरेश बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी।
श्री देवेन्द्र पुरोहित ने पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया कि मेरी इस उपलब्धि पर ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र जी दवे (कमांडर साहब) मेरे हमेशा प्रेरणास्त्रोत बनकर आदर्श रहे, उनके आशीवाद से ही आज में इस मुकाम पर पहुंचा हुं। मेरे माता-पिता एवं परिजनों ने हमेशा मेरा हौंसला बढ़ाने में मेरे सहायक रहे। मैं इस उपलब्धि को पालीवाल समाज को समर्पित करता हुं। क्योंकि समाज है तो हम है। श्री देवेन्द्र पुरोहित को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष श्याम दवे, मंत्री लक्ष्मीनारायण बागोरा, शिक्षा मंत्री अनिल दवे, उत्सव मंत्री पुरूषोत्तम बागोरा, भवन मंत्री गोपीलाल व्यास, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल पालीवाल, सुरेश दवे, मुकेश उपाध्याय, जीवराज पुरोहित, धर्मनारायण पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष भूरालाल व्यास, लक्ष्मीनारायण व्यास, नारायण दवे, पूर्व लेबर इंस्पेक्टर भंवरलाल पुरोहित, घासीराम बागोरा, भाजपा नेता राजु जोशी, टीकम जोशी, भोलाशंभु बागोरा, भावेश दवे, प्रमोद दवे, विशाल पुरोहित, पुलकित पुरोहित, नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहकोष मंत्री ललित पुरोहित, एवं सोनू पुरोहित, दिनेश पुरोहित, सतीश पुरोहित, भूपेंद्र पुरोहित, मयंक पुरोहित, यश पुरोहित, धर्मेन्द्र पुरोहित (भूरी), मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष जसराज मेहता, सचिव गणपत मेहता, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, श्री पालीवाल रामायण मंडल, संस्था दवे ग्रुप, पालीवाल बजरंग मंडल, संस्था मेवाड, श्री चारभुजा सेवा मंडल, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, श्री सांवरिया रामायण मंडल सहित विभिन्न संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-प्रभा जोशी-सुनीता पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406