इंदौर.
अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के विगत दिनों हुए चार चरणों के चुनाव के दौरान मतदाताओं में एक नई ऊर्जा देखने को मिली.
मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय चुनाव में परिवर्तन देखने को भी मिला. प्रथम चरण उदयपुर के गिरवा झोन, दूसरा चरण मध्य प्रदेश के मालवा झोन, तीसरे चरण राजस्थान के वल्लभनगर झोन और चौथा और अंतिम चरण चित्तौड़-प्रतापगढ़ झोन में मतदान हुए जिसमें अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री भंवर धीरज पानेरी में अपने प्रतिद्वंद्वी से 100 वोट अधिक लाकर रिकार्ड जीत दर्ज की. वहीं श्री भरत मेनारिया दिनवा ने अपने विरोधी से 350 वोट से अधिक लाकर जीत दर्ज की. कोषध्याक्ष के उम्मीदवार श्री ओंकार लाल मेनारिया ने 1500 से अधिक वोट लाकर अपनी दमदार जीत से सबको चौंका दिया.
● राष्ट्रीय अध्यक्ष : ’श्री भंवर धीरज जी पानेरी
● महामंत्री : श्री भरत जी मेनारिया
● कोषाध्यक्ष : श्री ओंकार लाल जी मेनारिया
● उपाध्यक्ष : श्री ओम प्रकाश जी मेनारिया
● मंत्री : श्री यशवंत जी मेनारिया
● उपाध्यक्ष : श्री प्रकाश जी पुरोहित
● मंत्री : श्री डमरलाल जी नागदा
● उपाध्यक्ष : श्री अर्जुन जी मेहता
● मंत्री : श्री भूपेश जी मेनारिया
● उपाध्यक्ष : श्री दशरथ जी मेनारिया
● मंत्री : श्री सत्यनारायण जी शर्मा
चित्तौड जोन से श्री दशरथ जी मेनारिया, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जी शर्मा को मंत्री निर्वाचित होने पर बहुत-बहुत बधाई. आप सभी के कुशल नेतृत्व में समाज हर क्षेत्र में प्रगति करते हुए नई ऊंचाइयों को छूएंगा और नए आयाम स्थापित करने के लिए अग्रसर होगा. मेनारिया ब्राह्मण समाज इंदौर द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. उक्त जानकारी मेनारिया समाज के दबंग, ऊर्जावान समाजसेवी श्री गिरीश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी