एप डाउनलोड करें

श्रीमद् भागवत कथा में श्री विवेक आनंद बाबाश्री का हुआ सम्मान-पालीवाल समाज में उमड़ा जन सैलाब

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil bagora...✍ Updated Mon, 29 Jul 2019 04:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● 15500 नकद राशि व कपड़ों को पालीवाल समाज की जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में खर्च किया जाएगा-अधिक फोटो देखने के लिए किल्क करें- paliwalwani.com

इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के युवा समाजसेवी श्री हेमंत देवीलाल दवे (गांव. ब्राह्मण टुकड़ा), प्रसिद्व सुफी गायक श्री कपिल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि ब्रह्मलीन श्री औंकार जी दवे, धर्मपत्नि ब्रह्मलीन श्रीमती चुन्नीबाई दवे, ब्रह्मलीन श्री रामचंद्र जी पुरोहित की पवन स्मृति में श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में सर्वब्राह्मण युवा संगठन के तत्वाधान में विगत 6 वर्षों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन लगातार किया जा रहा है। कथा ने इस वर्ष 7 वें वर्ष में प्रवेश किया।

कथा के मुख्य यजमान श्री देवीलाल दवे एवं श्री कैलाश पुरोहित थे। भागवत कथा में प्रवचन देते हुए श्री विवेक आनंद बाबाश्री ने कहा कि भगवान प्रेम के अधीन हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की नजर में कोई छोटा बड़ा नहीं है। इस दौरान रुक्मणि विवाह का प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान केवल चाहने से नहीं बल्कि सच्ची निष्ठा से प्राप्त होते हैं। रुक्मिणी नवधा के श्रवण भक्ति के माध्यम से श्रीकृष्ण से प्रेम रखती थीं, जिसके कारण भगवान ने हरण कर उसकी मनोकामना पूरी की। कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। रुक्मणि विवाह के दौरान श्रद्धालुओं ने कन्यादान किया। इस मौके पर श्री विवेक आनंद बाबाश्री का पालीवाल वाणी समाचार पत्र एवं अनेक समाज बंधुओं की ओर से सम्मान किया गया। श्री विवेक आनंद बाबाश्री ने कथा के दौरान पालीवाल वाणी का स्मरण करते हुए कहा कि बहुत ही सुंदर आकर्षित करने वाली तस्वीर भेंट कर मेरा नहीं यहां कथा का श्रवण कर रहे भक्तों का सम्मान किया, मैं सभी का धन्यवाद अदा करता हुं। पालीवाल समाज भवन में श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए श्रद्वालुजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

● श्री विवेक आनंद बाबाश्री का स्वागत किया पालीवाल वाणी ने

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री विवेक आनंद बाबाश्री का स्वागत पालीवाल वाणी एवं सहयोगियों ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष श्याम दवे, पालीवाल वाणी के संस्थापक बालकृष्ण बागोरा, परामर्शदाता प्रेमनारायण जोशी, पालीवाल समाज कार्यकारिणी सदस्य एवं दवे ग्रुप अध्यक्ष सुरेश दवे, धर्मनारायण पुरोहित, पालीवाल सोशल ग्रुप धर्मेन्द्र पुरोहित, पालीवाल वाणी से अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी, विशाल पुरोहित, विवेक गौड़, घनश्याम व्यास, नरेन्द्र बागोरा, मुकेश जोशी, शंकर जोशी आदि ने श्रीफल, श्री चारभुजा जी का उपरना, शाल, मोतियों की माला सहित आकर्षण रूप से अंकित श्री विवेक आनंद बाबाश्री की सुंदर छवि वाली तस्वीर भेंट की। पालीवाल वाणी टीम ने विशेष रूप से श्री हेमंत दवे, श्री कपिल दवे का तहेदिल से आभार व्यक्त किया।

● कन्यादान में भेंट राशि समाज की जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में खर्च की जाएगी

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री विवेक आनंद बाबाश्री ने बहुत की मार्मिक अपील करते हुए कहा कि रूकमणी के विवाह में कन्यादान स्वरूप भेंट राशि 15500 रूपए व सुंदर आकर्षित करते हुए कपड़े दिए गए, उक्त नकद राशि व कपड़ों को पालीवाल समाज की जरूरतमंद कन्याओं के विवाह में खर्च की जाएगी। उक्त भेंट राशि मुझे नहीं चाहिए, इस बात को सुन पुरे पांडाल में मातृशक्तियों की ओर से तालियों की गूंज सुनाई दी। कितना आनंदित माहौल होता है, जब किसी आयोजन में एकत्रित कन्यादान की राशि किसी नेक कार्य के लिए भेंट कर दी जाए, तो इससे अति उत्तम कार्य कोई हो नहीं सकता। इस अनोखी घोषणा पर श्री विवेक आनंद बाबाश्री की जमकर समाज में खुब भूरी-भूरी प्रशंसा हुई।


● पालीवाल वाणी ब्यूरो- sunil paliwal-Anil bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next