एप डाउनलोड करें

सर्व ब्राह्मण युवा परिषद ने किया 125 ब्राह्मण परिवारों को चरण स्पर्श कर राशन साम्रगी का वितरण

इंदौर Published by: Pulkit purohit-Mukesh joshi Updated Thu, 28 May 2020 05:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । सर्व ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत कल संगम नगर में आर्थिक रूप से कमजोर 125 ब्राह्मण परिवारों को चरण स्पर्श और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराकर राशन वितरण किया गया। समाजजन को धूप ना लगे इसलिए टेंट की व्यवस्था की गई, प्रत्येक व्यक्ति को हाथ सेनिटाइज कराकर राशन दिया गया। विशेष बात यह थी कि राशन देने के बाद परिषद के कार्यकर्ताओं ने ब्राह्मण लोगों के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद भी लिया। पालीवाल समाज के युवा समाजसेवी एवं सर्व ब्राह्मण युवा परिषद के सहसचिव श्री विशाल (सोनू) पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि अब तक हम करीब 750 ब्राह्मण परिवारों को राशन का सहयोग कर चुके हैं और उसमें हमने 16-16 किलो राशन दिया था। कल 125 परिवारों को 20-20 किलो राशन समाजसेवी पं. विजयजी झा द्वारा भेंट किया गया। वितरण में सर्वश्री विधायक संजय शुक्ला, विकास अवस्थी, पार्षद सुरेंद्र वाजपेयी, लक्की अवस्थी, कन्नू मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, अभिषेक पाण्डेय सहित केंद्रीय समिति के सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे। वितरण की पूरी व्यवस्था नितिन मिश्रा, निलेश दवे, आदर्श मिश्रा, श्रवण मिश्रा, प्रकाश व्यास ने संभाली।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit purohit-Mukesh joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!  

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next