एप डाउनलोड करें

राधा गोविंद का बगीचा पर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

इंदौर Published by: चेतन बागोरा-आशीष जोशी Updated Thu, 28 Jan 2021 11:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2021 मंगलवार को राधा गोविंद का बगीचा जुनी इंदौर में वरिष्ठजनों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के आयेजक श्री ताराचन्द सोनकर (बाबू जी) द्वारा किया गया। तिरंगा झंडा फहराया राष्ट्रीय गान एवं तेरी मिट्टी में मिल जावा...गुल बनके खिल जावा गीत की प्रस्तृति मास्टर प्रिंस प्रियांशु सोनकर ने दी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वश्री मुख्य अतिथि पूर्व एमआईसी सदस्य ललित पोरवाल, विधायक आकाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री कलाम भाई, त्रिलोकीनाथ सोनकर, कमल परिहार, राजेश शिरोड़कर, बलवंत सिंह चौहान, गमुलाल वर्मा, फत्तूलाल वर्मा, शिव वर्मा, कमल वर्मा, दिनेश पांडे, सर्वेश जैन, श्रीमती राजकुमारी कुशवाह, कैलाश यादव, घायल साहब, तुलसीराम चौहान, राजेंद्र वर्मा, लक्ष्मीनारायण सिलावट, अशोक सोनकर, सुनील सोनकर, प्यारेलाल वर्मा, बबलू वर्मा, राधेश्याम हनोतिया, श्री बागड़ी जी, पूनम चौहान, राजेंद्र मौर्य एवं समस्त रहवासी गण मौजूद थे। गणतंत्र दिवस की सभी आये हुए अथितिगण आयोजन कर्ता एवं रहवासी गण ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। भाजपा नेता एंव समाजसेवी श्री अजय सोनकर ने आभार व्यक्त किया।

 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- चेतन बागोरा-आशीष जोशी...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next