एप डाउनलोड करें

नशे के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान “नशे को ना-ना’’

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Thu, 13 Oct 2022 12:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मुख्यमंत्री म.प्र.शासन श्री शिवराज सिह चौहान के निर्देश पर पूरे म.प्र. मे चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत इंदौर में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री आर. के. सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री प्रशांत चौबे एवं श्री सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग सराफा श्री एस.के.एस. तोमर के निर्देशन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ निरीक्षक सतीश पटेल व्दारा अपने थाना क्षेत्र में अधिनस्थ थाना स्टाप को साथ लेकर थाना क्षेत्र के सघन क्षेत्रों  नयापीठा, उर्दु स्कूल के पास तथा कबूतर खाना कान नदी के किनारे स्थित गरीब बस्तियो में जाकर  नुक्कड सभा का आयोजन किया गया.

जिसमें खासी संख्या में क्षेत्र के गरीब तबके के किशोर, युवा, बच्चे, महिलाएँ  एवं पुरुष शामिल हुये, जिन्हे पुलिस द्वारा नशे से दूर रहने, नशे की लत से छुटकारा पाने के लिये एवं नशा करने के उपरान्त व्यक्ति व्दारा घटित किये जा रहे अपराधो के बारे मे बताकर समझाईश दी गई.  इस दौरान बच्चे युवाओ महिला एवं पुरुषो व्दारा ‘नशे को ना-ना’  के नारे भी लगाये गये खास तौर से टीनएज के बच्चे एवं छोटे बच्चो व्दारा काफी उत्साहपूर्वक उक्त नारे लगाये गए. पुलिस के जाने के बाद भी बच्चे यह नारा गलियो मे गुनगुनाते नजर आये.

इस तरह कार्यक्रम के आयोजन पर क्षेत्र के निवासियो ने युवा वर्ग और नशा करने वाले लोगो को जागरुक करने की दिशा में पुलिस व्दारा उठाया गया सराहनीय कदम बताया एवं पुलिस द्वारा अवैध रुप से नशा विक्रय करने वाले एवं नशे का सेवन करने वालो की सूचना पुलिस को देने हेतु भी  सभी को प्रोत्साहित किया गया. इंदौर पुलिस के द्वारा "ऑपरेशन प्रहार" नशे के खिलाफ लगातार जबरदस्त कार्यवाही की जा रही है  व साथ ही नशे के खिलाफ  जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next