Anil Bagora, sunil paliwal
इंदौर.
श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप के तत्वाधान में आज पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर स्थित माँ अन्नपूर्णा मंदिर इमली बाजार पर सामूहिक रूप से एक भव्य आयोजन आयोजित हो रहा हैं. आयोजन की गरिमा को देखते हुए संस्थापक ब्रह्मलीन श्री हेमराज जी पुरोहित एवं श्रीमती कंकू देवी जी पुरोहित (ग्राम. भाणा) इंदौर ट्रस्ट्री के तत्वाधान में निःशुल्क 6 दिवसीय माँ वैष्णोदेवी यात्रा 2026 मातृशाक्तियों को दर्शन लाभ करने के लिए आयोजित की जा रही हैं.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज, 24 श्रेणी द्वारा दो दिवसीय आयोजन कल दिनांक 1 नवंबर 2025 को श्री सांवरिया रामायण मंडल द्वारा शानदार भजन प्रस्तृति और रात्रि जागरण में समाज का जन समूह उमड़ पड़ा. सभी समाजजनों में एक बात का सकुन था कि विशाल समाज के बीच आज एक बार फिर त्रिवेणी संगम देखने को मिला.
आज 2 नवंबर 2025 को माँ अन्नपूर्णा के दरबार में श्री पालीवाल जय अंबे ग्रुप का धूमधाम से 25 वाँ वर्ष रजत जयंती के रूप में इमली बाजार स्थित पालीवाल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं.
सामाजिक सरोकार एवं धार्मिक समाजसेवक ट्रस्ट्री संचालक श्री वासुदेव हेमराज जी पुरोहित, वद्रीचंद्र पुरोहित, पंड़ित रमेश पुरोहित, चरण अजय पुरोहित, रणजीत पुरोहित (ग्राम.भाणा) ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्थापक ब्रह्मलीन श्री हेमराज जी पुरोहित एवं श्रीमती कंकू देवी जी पुरोहित के स्मरण और उनके संस्कारों को याद में रखते हुए अभी तक 18 निःशुल्क धार्मिक यात्रा निकाल चुके हैं, जिसमें पाली भ्रमण, माँ वैष्णो देवी, श्री ब्रज दर्शन, राजस्थान, महाराष्ट्र, नेपाल, श्री चारधाम, हरिद्वार, श्री खाटूश्याम जी, अंबाजी जैसे धार्मिक क्षेत्रों का भ्रर्मण करा चुके हैं.
आज इसी कड़ी में पालीवाल, मेनारिया समाज के अन्नकूट महोत्सव एवं पालीवाल जय अंबे ग्रुप की 25 वीं रजत जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 19 फरवरी से 25 फरवरी 2026 को 6 दिवसीय माँ वैष्णोदेवी यात्रा 2026 मातृशाक्तियों को दर्शन लाभ करने के लिए आयोजित करने का संकल्प लिया. आज माँ वैष्णोदेवी यात्रा 2026 मातृशाक्तियों से फार्म भराकर वहीं जमा कराएं जाएंगे और अधिक संख्या में फार्म प्राप्त होने की दर्शा में लक्की ड्रॉ के माध्यम से 101 मातृशक्तियों का चयन कर उन्हें निःशुल्क माँ वैष्णोदेवी की धार्मिक यात्रा के दर्शन लाभ होंगे.