इंदौर :
वासोल माता जी और नवामण्ड भैरव भक्त मंडल और बालाजी म्यूजिकल ग्रुप के द्धारा कल दिनांक 20 सितंबर 2023 बुधवार को पंचमी जागरण और भजन संध्या का आयोजन रात्रि 9. 00 बजे से प्रारंभ होगा.
माता जी के सेवादार पुजारी श्री पप्पू बागोरा (भोपा जी) ने पालीवाल वाणी को बताया कि बालाजी ग्रुप (द्वारकापुरी) इंदौर के द्धारा अखण्ड 24 घंटे रामधुन व महाप्रसादी के सफल आयोजन पर श्री रवि व्यास एवं श्री हेमंत बागोरा सहित माता जी, भैरव जी भक्त मंडल की और से पंचमी पर रात्रि पर रेवेन्यू कॉलोनी इंदौर स्थित सुप्रसिद्ध वासोल माता/नवामण्ड भैरों मंदिर पर भव्य संगीतमय भजन गंगा रात्रि 9.00 बजे से आरंभ होगी. आप सभी भक्तगण सपरिवार पधारकर जोगमाया का आशीष अवश्य प्राप्त करें.