एप डाउनलोड करें

वासोल माता जी व नवामण्ड भैरों दरबार इंदौर में 20 को पंचमी जागरण पर रात्रिकालीन भजन संध्या

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 19 Sep 2023 04:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

  • मध्य प्रदेश के प्रसिद्व शहर इंदौर मॉ अहिल्या नगर की पवन नगरी में वासोल माता जी व नवामण्ड भैरों दरबार में अखण्ड रामधुन की सफलता और भादप्रद पंचमी जागरण पर भक्ति संगीत भजन संध्या 20 सितंबर बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं. धार्मिक आयोजन में आप सभी सहपरिवार सादर आमंत्रित हैं.

वासोल माता जी और नवामण्ड भैरव भक्त मंडल और बालाजी म्यूजिकल ग्रुप के द्धारा कल दिनांक 20 सितंबर 2023 बुधवार को पंचमी जागरण और भजन संध्या का आयोजन रात्रि 9. 00 बजे से प्रारंभ होगा.

माता जी के सेवादार पुजारी श्री पप्पू बागोरा (भोपा जी) ने पालीवाल वाणी को बताया कि बालाजी ग्रुप (द्वारकापुरी) इंदौर के द्धारा अखण्ड 24 घंटे रामधुन व महाप्रसादी के सफल आयोजन पर श्री रवि व्यास एवं श्री हेमंत बागोरा सहित माता जी, भैरव जी भक्त मंडल की और से पंचमी पर रात्रि पर रेवेन्यू कॉलोनी इंदौर स्थित सुप्रसिद्ध वासोल माता/नवामण्ड भैरों मंदिर पर भव्य संगीतमय भजन गंगा रात्रि 9.00 बजे से आरंभ होगी. आप सभी भक्तगण सपरिवार पधारकर जोगमाया का आशीष अवश्य प्राप्त करें.

  • अधिकतम जानकारी के लिए मोबाईल संवाद नंबर पर श्री पप्पू बागोरा 9644784542 एवं श्री मांगीलाल बागोरा 9826550678 से संपर्क कर सकते हैं.  
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next