इन्दौर :
आज इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्र 1 मे वार्ड नंबर 17 के न्यू रामनगर एवं बजरंग पुरा में रोड शो के दौरान नुकड्ड सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने कहा की मेरे वृहद परिवार में जो उत्साह नजर आया, वह आनंद से भर देने वाला रहा.
आपका यही विश्वास भारतीय जनता पार्टी की विजय का पथ प्रशस्त कर रहा है. इस मौके पर आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक श्री योगेश मेहता, घनश्याम काकाणी, दीपक जैन, बूथ अध्यक्ष पिंटू पासवान, महामंत्री सुशीला तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक दीपक पाल, मंडल अध्यक्ष अनिल तिवारी, वार्ड संयोजक वीरू परिहार सहित मातृ शक्ति, युवाओं, बुजुर्गों एवं पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की उत्साह जनक उपस्थिति रही.