मध्यप्रदेश में 3 दिन से हो रही बारिश ने दिन और रात के तापमान में गिरावट ला दी है। भिंड के बाद अब नरसिंहपुर में भी सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 20 जिलों में पानी गिरा। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।
अब तक सूखे चल रहे इंदौर संभाग के खरगोन और बड़वानी में आज अति भारी बारिश का अलर्ट है। बुरहानपुर, नर्मदापुरम, धार और देवास में तेज बारिश होने का अनुमान है। IMD भोपाल ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने की वजह से पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हुई। अभी लो प्रेशर एरिया कमजोर हो गया है। हालांकि, साइक्लोनिक सर्कुेलेशन एक्टिव है। इसके पश्चिमी हिस्से की तरफ आगे बढ़ने से तेज बारिश होगी। कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी रहेगी।
मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से 19बारिश कम हुई है। प्रदेश में औसत 26.71 इंच बारिश हुई है, जबकि 32.78 इंच बारिश होनी थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 14और . पश्चिमी हिस्से में औसत से 23कम हुई है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। अब तक 42.38 इंच बारिश हो चुकी है। यहां कोटे से ज्यादा बारिश हो सकती है।
सिवनी में 38 इंच, मंडला-जबलपुर में 36, डिंडोरी में 36 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।
खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।
(1 जून से 6 सितंबर तक की बारिश)