एप डाउनलोड करें

Mp Weather Update : सूखे पड़े खरगोन-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट, इंदौर-जबलपुर में भी गिरेगा पानी, जाने अपने शहर का हाल

इंदौर Published by: Pushplata Updated Thu, 07 Sep 2023 10:30 AM
विज्ञापन
Mp Weather Update : सूखे पड़े खरगोन-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट, इंदौर-जबलपुर में भी गिरेगा पानी, जाने अपने शहर का हाल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मध्यप्रदेश में 3 दिन से हो रही बारिश ने दिन और रात के तापमान में गिरावट ला दी है। भिंड के बाद अब नरसिंहपुर में भी सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत 20 जिलों में पानी गिरा। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

अब तक सूखे चल रहे इंदौर संभाग के खरगोन और बड़वानी में आज अति भारी बारिश का अलर्ट है। बुरहानपुर, नर्मदापुरम, धार और देवास में तेज बारिश होने का अनुमान है। IMD भोपाल ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने की वजह से पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश हुई। अभी लो प्रेशर एरिया कमजोर हो गया है। हालांकि, साइक्लोनिक सर्कुेलेशन एक्टिव है। इसके पश्चिमी हिस्से की तरफ आगे बढ़ने से तेज बारिश होगी। कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी रहेगी।

MP में 19कम बारिश

मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य से 19बारिश कम हुई है। प्रदेश में औसत 26.71 इंच बारिश हुई है, जबकि 32.78 इंच बारिश होनी थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 14और . पश्चिमी हिस्से में औसत से 23कम हुई है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। अब तक 42.38 इंच बारिश हो चुकी है। यहां कोटे से ज्यादा बारिश हो सकती है।

सिवनी में 38 इंच, मंडला-जबलपुर में 36, डिंडोरी में 36 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।

इन जिलों में कम बारिश

खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।

(1 जून से 6 सितंबर तक की बारिश)

मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • मध्यम से भारी बारिश: सतना, रीवा, सीधी, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना और दमोह।
  • भारी बारिश: भोपाल, इंदौर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, शाजापुर और आगर।
  • भारी से अति भारी बारिश: नर्मदापुरम, खरगोन, बड़वानी, देवास, धार और बुरहानपुर।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इससे दिन में माहौल में ठंडक रहेगी।
  • इंदौर: तेज बारिश होने का अनुमान है। जिले में भी बारिश का दौर चलेगा।
  • ग्वालियर: हल्की बारिश हो सकती है। मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
  • जबलपुर: भारी बारिश का अलर्ट है। जिले और संभाग में भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
  • उज्जैन: हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। संभाग के देवास, शाजापुर जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next