एप डाउनलोड करें

विधायक सुश्री कलावती भूरिया हारी कोरोना की जंग, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 24 Apr 2021 12:36 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । इंदौर के शैल्बी हॉस्पिटल में जोबट विधानसभा क्षेत्र की कद्दावर ओर जुझारू कांग्रेस नेत्री एवं विधायक सुश्री कलावती भूरिया आज कोरोना की जंग हार गई. अंतिम सांस राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर छा गई. आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक सुश्री कलावती भूरिया का कोरोना से निधन हो जाना इंस बात का संकेत है कि भारत में कोरोना कितना विकराल रूप ले चुका हैं. सुश्री भूरिया इंदौर के शैल्बी हॉस्पिटल प्राइवेट में विगत 14 दिनों से भर्ती थी,. दो दिन से ज्यादा तबियत खराब हो गई थी. जिसके चलते शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी जिंदगी की अंतिम सांस ली. सुश्री भूरिया जोबट विधानसभा से वर्ष 2018 में चुनाव जीत कर पहली विधायक बार बनी थी. झाबुआ जिला पंचायत से लगातार चार बार अध्यक्ष रह चुकी है सुश्री कलावती भूरिया. जिसने भी कलावती भूरिया के दुखद निधन की खबर सुनी वह हतप्रभ रह गया. सुश्री भूरिया के निधन से आलीराजपुर झाबुआ जिले सहित मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई. आलीराजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल ने कहा कि आलीराजपुर जिले ने एक दबंग विधायिका को खो दिया है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सहित कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि राजनीति के क्षेत्र में जनता ने अपना एक नेता खो दिया.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next