एप डाउनलोड करें

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, आराम की सलाह दी : डाॅक्टर

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Fri, 31 Oct 2025 01:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे. डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक जांच के बाद उन्हें भर्ती होने की सलाह दी. देर शाम तक विजयवर्गीय की कई जांचें हुईं. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें थकान थी. जांच रिपोर्ट सामान्य है, उन्हें आराम की सलाह दी है.

हालांकि डॉक्टरों ने विजयवर्गीय की स्थिति सामान्य बताई है, फिर भी उन्हें वार्ड में ही रखा गया..! इसकी जानकारी परिवार के कुछ सदस्यों तक ही सीमित रखी गई थी. उनके नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वे सप्ताहभर से दौरे कर रहे थे. इस कारण उन्हें थकान हुई थी. डाक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next