इंदौर : दरिद्र नारायण की सेवा और उनकी आंखों के आंसू पोंछने से बड़ा और कोई पुण्य नहीं हो सकता. नंदगांव एवं आसपास की 20 बस्तियों के रहवासियों के लिए निःशुल्क ओपीडी एवं चिकित्सा शिविर की सुविधा देकर भागीरथ रामविलास राठी पारमार्थिक ट्रस्ट ने परमार्थ की दिशा में एक अनुकरणीय और वंदनीय काम किया है. इस तरह के सेवा प्रकल्प निरंतर चलते रहना चाहिए. राज्य शासन भी ऐसे पुण्य कार्यों में सदैव भागीदार बना रहेगा.
ये प्रेरक विचार हैं राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलवट के जो उन्होंने आज पीपल्याहाना, निधिवन कालोनी के पास भागीरथ रामविलास राठी पारमार्थिक न्यास सेवा एवं संस्थान केन्द्र द्वारा नंदगांव में पांच हजार वर्गफीट में स्थापित निःशुल्क ओपीडी के शुभारंभ सामरोह में व्यक्त किए. क्षेत्र के विधायक महेन्द्र हार्डिया, प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौधरी, पूर्व पार्षद जितेन्द्र चौधरी एवं दिलीप शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. ट्रस्ट के प्रमुख रामविलास राठी ने, जो गीता भवन ट्रस्ट के भी मंत्री हैं कहा कि पिछले 45 वर्षों से गीता भवन से जुड़कर उन्हें इस क्षेत्र में पीड़ित मानवता की सेवा की प्रेरणा मिली और अपने परिजनों की स्मृति में उन्होंने यह सेवा प्रकल्प प्रारंभ किया है.
डॉ. राजीव चौधरी ने इस मौके पर रियायती दर पर मोतियाबिंद, कांचबिंद एवं कार्निया प्रत्यारोपण के ऑपरेशन कराने की घोषणा की. प्रारंभ में ट्रस्ट की ओर से रामविलास-कमलादेवी राठी, ओमप्रकाश धूत, कमल किशोर राठी, गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, ओमप्रकाश पसारी, गौरव राठी, नवीन जैन, मनोहर राठी, गीता भवन हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एस.के. गौर, जुगल राठी, कन्हैया राठी आदि ने सभी मेहमानों का स्वागत किया. संचालन शशिकांत व्यास ने किया और आभार माना रामकिशोर राठी ने. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के माहेश्वरी एवं वैश्य समाज के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे. समापन अवसर पर सेवाभावी चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया.
निःशुल्क शिविर में 185 मरीजों का परीक्षण- इस अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अजय अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गुप्ता, डायबीटीज विशेषज्ञ डॉ. गरिमा ऐरन, छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद झंवर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कंसल ने अपनी टीम सहित सेवाएं देकर 185 मरीजों का परीक्षण कर उनकी कोलेस्ट्राल, एसजीपीटी, क्रीटीनाईन, ब्लड शुगर एवं टोटल प्रोटीन की निःशुल्क जांच भी की. सोमवार से यहां प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे तक निःशुल्क ओपीडी प्रारंभ हो जाएगी, जहां जनरल फिजिशियन डॉ. अशोक दुबे नियमित सेवाएं देंगे. बाद में मरीजों की जरुरत के अनुसार अन्य रोगों के विशेषज्ञ भी यहां आकर अपनी सेवाएं देंगे तथा दवाइयों पर भी निर्धारित मेडिकल स्टोर से रियायतें मिल सकेंगी.