एप डाउनलोड करें

माहेश्वरी युवान के नए संचालक मंडल ने ली राम दरबार की तरह सेवा की शपथ

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 08 May 2022 12:50 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : माहेश्वरी समाज के युवाओं की संस्था ‘माहेश्वरी युवान’ के अध्यक्ष रामकिशोर-अंजू राठी एवं संचालक मंडल का शपथ विधि समारोह राम राज्याभिषेक की तर्ज पर शिक्षाविद प्रो. डॉ. श्याम सुंदर पलोड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। संस्था के संचालक मंडल को शपथ विधि अधिकारी श्रीमती रश्मि गुप्ता ने राम दरबार की तरह सेवा की शपथ दिलाई। जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रजेश मूंगड़ भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

माहेश्वरी युवान के अध्यक्ष पद पर रामकिशोर-अंजू राठी एवं सचिव पद पर राहुल-प्रीति धूत और कोषाध्यक्ष पद पर शैलेष-रेखा पटवा ने शपथ ली। संचालन प्रवीण माहेश्वरी ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. पलोड़ ने इस अवसर पर कहा कि जिस तरह यहां नए पदाधिकारियों ने राम, सीता एवं अन्य पात्रों की वेशभूषा में शपथ ली है, अब उन्हें राम की तरह मर्यादाओं का पालन भी करना होगा। राम राज्य की संकल्पना साकार होगी, तभी माहेश्वरी युवान का उद्देश्य सार्थक होगा। राम त्याग, तप और मर्यादा की प्रतिमूर्ति हैं। अपनी प्रजा की खुशहाली ही रामराज्य का आदर्श प्रतिबिम्ब रहा है। राम नाम का दीपक हमेशा प्रज्ज्वलित रखना और उसका उजियारा पूरे समाज तक फैलाना युवान का लक्ष्य होना चाहिए। होटल सयाजी में आयोजित इस समारोह में माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next