एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ...संस्थाओं का अपना परिवार ने कि जरूरतमंद परिजनों की आर्थिक मदद

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 19 Sep 2023 11:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में हुई तेज बारिश की वजह से लाखो लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसे देखते हुए मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ ने सब से पहले लोगो को सेवाए प्रधान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए और हरसिद्धि स्थित मल्हार सदन धर्म शाला में इंदौर की सब से बड़ी भोजन शाला का तत्काल निर्माण किया. जिसमे मल्हार सदन धर्मशाला के अध्यक्ष श्री शरद सातपुते जी व चेतन सोनोने जी ने भी एनजीओ का पूरा सहयोग किया. 

विगत 3 दिनों में हजारों जरूरतमंदों तक, भोजन पैकेट, चाय, निःशुल्क एम्बुलेंस, बिस्किट, बारिश से तर घरों के लिए पन्नी आदि की व्यवस्थाएं हमारे द्वारा की गई थी. इंदौर की आम जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर यह सभी सुविधाए आमजन तक पहुचाई गई. कई डिलेवरी वाली महिलाओं को उनके घरों तक सकुल पहुंचाया गया. मरीजों की मदद की गई घरों से पानी निकालने के साथ ही उनकी छत से पानी ना आए. उसकी भी व्यवस्थाएं की गई. 

गोमाताओ तक भोजन पहुंचाया गया, जो एक बहुत ही सराहनीय कार्य था, जिसकी पूरे शहर ही नहीं बल्कि जगह-जगह भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही हैं. ओर हमारी प्रेरणा से प्रेरित होकर कई सामाजिक संस्थाओं ने भी अपने स्तर से गोमाताओ के प्रति मानवता दिखाते हुए भोजन कराया. बाहर से पड़ने आए विद्यार्थियों तक भी भोजन की व्यवस्था करवाई गई.  

इंदौर में अकेले रह रहे वृद्ध जनो तक दिव्यांग विद्यार्थी, आश्रको तक समाज के आखरी व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ द्वारा किया गया. जिसकी प्रशंसा इंदौर के महापौर से लेकर कलेक्टर, विधायकगण, पार्षद महोदय और कई समाजसेवियों ने की.

इन सभी कार्यों में विगत 3 दिनों में 300 से भी अधिक वोलेंटाइयर्स व 50 से भी अधिक सामाजिक संस्थाओं ने अपनी सेवाए दी. इसमें से कुछ प्रमुख साथियों का नाम उल्लेख किया जा रहा हैं. सर्वश्री सेवाभारती से रूपेंद्र जैन जी, सेवाभाव संस्थान से राहुल जी जैन, ताई साहब संस्थान से नम्रता जी, साई ज्योति संस्थान से सूरज जोशी जी, नवाआरंभ संस्था से भूपेंद्र जी, प्रिया सर्व उत्थान संस्था से जाधव जी, समाधान सोसायटी से नयन जी, संस्था  रक्तदान एक कोशिश से मनीष शांति पिपले जी, मीरा फाउंडेशन से साजिद जी, उपब संस्था से गौरव जी, अग्रवाल समाज से गरिमा जी, वासुदेव कुतुंभक संस्था से रुचि जी, संस्था हर्ष से माही जी, संस्था कृष्णसखी से विजेंद्र भंडारी जी, नीतू जी, आर्यन गजरे, पीयूष जिंदल जी, शीतल जी, रविन्द्र जाधव जी, अरुणा जी, परिणीति जी, आदि बहुत सी संस्थाओं व संस्थाओं के वोलेंटाइयर ने सहयोग किया. इस पुरे महाअभियान को मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ और संस्था कृष्णसखी के अध्यक्ष शशि सातपुते जी व रूपेंद्र जैन जी, पीयूष जिंदल जी ने मिलकर कोडिनेट किया. जो अपने आप में इंदौर शहर के लिए प्रेरणा का काम करेगा. इंदौर के समाजसेवियों ने बता दिया है कि ंइंदौर में निवास करने वाले कोई भी व्यक्ति अपने आप को अकेला महशूस ना समझे. समय आने पर सभी साथी उनके साथ सुख-दुख में सदैव साथ खड़े है.

ऑफिशल स्टेटमेंट...

मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ...संस्थाओं का अपना परिवार...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next