एप डाउनलोड करें

माँ शक्ति सेवा मंडल देगा माँ बिजासन के दरबार में नौ दिवसीय महाप्रसादी की निःशुल्क सेवा

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil bagora...✍ Updated Sun, 22 Sep 2019 06:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। माँ शक्ति सेवा मंडल बिजासन इंदौर के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 29 सितबंर रविवार से 7 अक्टुबर 2019 सोमवार तक 24 घंटे नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव पर्व पर मां बिजासन मंदिर, एरोड्रम रोड़ पर श्रद्वालुजनों के लिए आयोजन किया जा रहा है। माँ शक्ति सेवा मंडल इंदौर ने सर्वप्रथम श्री गणेश मंदिर पहुंचकर श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना कर आयोजन में पधारने का निमंत्रण दिया। और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की। जिसमें श्रद्वालुजनों के लिए माँ के भक्त जल, चाय, छाछ, खिचड़ी एवं फल प्रसादी का वितरण प्रतिदिन 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।

मंडल का अपने आप में एक अनुठा अनुष्ठान ही कहा जाएगा। वार्षिक आयोजन में माँ के भक्त की भक्ति देखने लायक होती है। निःशुल्क महाप्रसादी वितरण की तैयारियां विगत एक माह से कर रह है, जो लगभग संपूर्ण तैयारियां पूर्ण होने की ओर अग्रसर है। भक्तों के लिए माँ शक्ति सेवा मंडल द्वारा निरंतर प्रसाद वितरण की व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित करेगा।

19 वर्षों से निरंतर सेवा की ओर अग्रसर मंडल

माँ शक्ति सेवा मंडल बिजासन इंदौर विगत 19 वर्षों से नवरात्रि महोत्सव के दौरान नौ दिवसीयं तक 24 घंटे बिजासन माता मंदिर पर जल, जल, चाय, छाछ, खिचड़ी एवं फल प्रसाद का वितरण निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्तों की सेवा करने का अवसर मंडल के भक्तों को प्राप्त होता है। मंड़ल के विशेष रूप से माँ के भक्तो में सर्वश्री मनीष जोशी (काका), कृष्णकांत जोशी (कानु), अभिषेक गुप्ता, स्वप्निल जोशी, कमलेश दवे, दिनेश जोशी, शशांक यादव, ओम व्यास, निखिल जोशी, बल्लीराम सिंधिया एवं पालीवाल समाज बंधु भी निःशुल्क सेवा में तन-मन-धन से विशेष श्रमदान कर माँ की सेवा में तल्लीन रहते है।

1 अक्टुबर को जय मेवाड रामायण मंडल की प्रस्तृति-6 को 56 भोग एवं भजन संध्या

माँ शक्ति सेवा मंडल, बिजासन इंदौर के तत्वाधान में 1 अक्टुबर मंगलवार को रात्रि 8 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ इंदौर में सुगंध की धारा में स्वर्णधारा बिखरने में माहिर जय मेवाड रामायाण मंडल द्वारा शानदार प्रस्तृति देगें। 6 अक्टुबर रविवार को 56 भोग प्रसादी, फुल बंगला एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। यह सिलसिला विगत 19 सालों से निरंतर सूचारू रूप से संचालित माँ की कृपा से होगा। इस दौरान लाखों की संख्या में इंदौर, उज्जैन, देवास, भोपाल, जबलपुर, रतलाम सहित विभिन्न गांव से श्रद्वालुजन माँ बिजासन के दर्शन के लिए आते है ओर माँ शक्ति सेवा मंडल, बिजासन इंदौर की सेवाएं से लाभांविंत होते है। भक्तों की सेवा को देखते हुए श्रद्वालुजनों में काफी उत्साह देखा जा सकता है।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-sunil paliwal-Anil Bagora... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next