एप डाउनलोड करें

‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ : अमर जवान ज्योति पर प्रतिदिन स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति

इंदौर Published by: विनोद गोयल. Updated Mon, 16 Jan 2023 09:13 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विनोद गोयल...✍️

इंदौर :

आजादी पाने के लिए देश के लाखों शहीदों ने कुर्बानी दी है। इनमें सभी धर्मों एवं समुदायों के लोगों का योगदान रहा है। युवा पीढ़ी को आजादी का महत्व समझना चाहिए और राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा ’ अभियान किसी संस्था या व्यक्ति का नहीं, बल्कि समूचे शहर, प्रदेश और राष्ट्र का है।

समाजसेवी मुकुंद कुलकर्णी ने आज विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ अभियान से बच्चों को उक्त शब्दों के साथ जुड़ने का आव्हान किया। बच्चों को देश के संविधान, राष्ट्रीय ध्वज, आजादी आंदोलन एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। 

कुलकर्णी के साथ शफी शेख, ओ.पी. कानूनगो, मो. हुसैन कादरी,  इकबाल खान, याकूब मेमन सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। संचालन प्राचार्य नजमा खान ने किया। चंदन नगर के अलहिरा स्कूल, माणिक बाग रोड के अल अहमद नूर स्कूल, खजराना के एमएबीएफ स्कूल एवं खजराना के ही अलफलाह स्कूल के बच्चों से भी कुलकर्णी एवं अन्य साथियों ने मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वे इस अभियान से जुड़ें। इन सभी स्कूलों के बच्चे इंडिया गेट की प्रतिकृति पर अपनी प्रस्तुतियां देने और अमर जवा ज्योति पर पुष्पांजलि समर्पित करने आएंगे।

स्कूली बच्चों द्वारा पुष्पांजलि : आज सुबह इंडिया गेट पर सेंट मेरी चैंपियन हा.से. स्कूल के बच्चों ने पहुंचकर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी और अनाम शहीदों को पुष्पांजलि भी समर्पित की। संस्था सेवा सुरभि की ओर से दीपक अधिकारी एवं मनीष ठक्कर ने इन बच्चों तथा शिक्षकों का स्वागत कर इन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किए। 

इस श्रृंखला में मंगलवार को सन्मति स्कूल के बच्चे भी इंडिया गेट पहुंचेंगे। 22 जनवरी 2023 को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय वि.व. की बहनें भी  यहां आएंगी। अन्य विद्यालयों के बच्चे भी यहां 25 जनवरी 2023 तक प्रतिदिन सुबह 9 से 10.30 बजे तक आकर अनाम शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next