एप डाउनलोड करें

Jain wani : त्रर्तिय दीक्षा दिवस

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Sat, 22 Feb 2025 10:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर.    

नगर के धर्म निष्ठ श्रावक जैन जगत में बाकलीवाल परिवार का नाम रोशन करने वाले, दृढ़ता पूर्वक आगमगत नियमों का पालन करते हुए रत्नत्रय की आराधना में संलग्न ऐसे गृहस्थ जीवन के एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मैन परिवार के श्री मुकेश जी रश्मि जी बाकलीवाल के एक मात्र सुपुत्र मानस बाकलीवाल जो नवाचार्य आचार्य श्री समय सागर जी के संसघ में छुल्लक श्री 105 सुदृढ़ सागर जी महाराज के नाम से जाने जाते हैं, आज उनका तृतीय पुण्यतिथि दीक्षा दिवस है. 

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि बाकलीवाल परिवार हमेशा से गुरु भक्ति, दान, मानव सेवा में अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग करते हुए समाज में आप को दानवीर परिवार के रुप में पहचाना जाता है. परमपूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री108 विद्यासागर जी महाराज के परम आशीर्वाद एवं परम पूज्य निर्यापक मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में छुल्लक सुदर्ढ सागर जी की मोक्ष मार्ग की साधना अनवरत जारी है. नमोस्तु शासन जयवंत हो.

नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. जैनेन्द्र जैन, आजाद जैन, हंसमुख गांधी, टीके वेद, सुशील पांड्या, भुपेंद्र जैन, संजय कासलीवाल एवं पुष्पा कासलीवाल, ममता खासगिवाला, मुक्ता जैन, रेखा जैन एवं सभी समाज जन उनके पुण्य एवं रत्नत्रय आराधना की अनुमोदना करते हुए उनके मोक्ष मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की मंगल कामना करते हैं,

!! नमोस्तु शासन जयवंत हो !!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next