इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कैलाश चंद्र रामी बाई जी बागोरा (ढेलाणा) ने 6 फरवरी 2019 को परिश्रम में श्री बागोरा परिवार ने 148, आरएन सिटी, गरिमा विद्या विहार के पास, एरोड्रम रोड़ इंदौर पर नवीन गृह प्रवेश किया।
इस मौके पर आदित्य सुपूत्र जगदीश विद्या बागोरा एवं दक्ष सुपूत्र अभिषेक मोनिका बागोरा ने यज्ञोपवित संस्कार के बंधन में बंधे। इसके पूर्व दिनांक 5 फरवरी को कलश एवं गणेश पूजन के बाद रात्रि 8 बजे से पालीवाल समाज रामायण मंड़ल 44 श्रेणी इंदौर के द्वारा मधुर सुंदरकांड का पाठ का आयोजन कर श्रोत्राओं को झुमने पर विवश कर दिया। एक के बाद एक भजन से परिजनों में नया जोश दिखा वही श्रोत्राओं को दाद देना पड़ी कि समाज में भी एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद है। सभी जनों ने बागोरा परिवार की ओर से सुखद पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। गृह प्रवेश के दौरान कई समाजसेवियों को सम्मानित करने की नई परम्परा का आगाज किया। जो आगे जाकर मिल का पत्थर साबित होगा।
श्री जगदीश बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि समाज में श्री पालीवाल रामायण मंड़ल से जूड़े हुए वरिष्ठ समाजसेवी लेकर युवा साथी निःस्वार्थ भाव से समाज में अग्रणी रहकर सामाजिक परम्परा का निर्वाह कर रहे है। जिसकी ख्याति आज चारों ओर सुनाई दे रही है। प्रति मंगलवार रात्रि 8 बजे श्री चारभुजा मंदिर परिसर में हनुमान भक्त सुंदरकांड का पाठ करते है, जिसमे सैंकड़ो साथी भक्ति भाव से पाठ कर समाज में सुख-शांति की कामना करते है। इस अवसर पर सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्याम दवे, उत्सव मंत्री पुरुषोत्तम बागोरा एवं पालीवाल रामायण मंडल अध्यक्ष, श्याम जोशी, पंकज सुरावत, पुरूषोत्तम बागोरा, पुरषोत्तम दवे (अंकल), चंद्रप्रकाश जोशी (मोनू), योगेश जोशी (गोटा), मयूर जोशी, गौरव बागोरा, मनीष जोशी (मोंटी), दीपेश बागोरा, संजय जोशी (संजू भैया), शैलेन्द्र पुरोहित (शैलू), उमेश पुरोहित, रूपेश दवे, विजय बागोरा, सतीश दवे, देवेन्द्र जोशी (नानू), का स्वागत बागोरा परिवार की ओर से सर्वश्री श्री कैलाश चंद्र पिता भगवान जी बागोरा ने अपने परिजनों में भुरालाल जी, मनोहर जी, लीलाधर जी बागोरा एवं स्वं. शांती बाई -तेजराम जी पुरोहित, कंचन बाई स्व. श्री बिरदीचंद्र जी दवे, मीराबाई-नंदलाल जी जोशी, कमलाबाई-धर्मचंद्र जी पुरोहित, मंजू-जगदीश जी पुरोहित, दुर्गा-स्व. नानालाल जी त्रिवेदी, गीता-शिव जोशी, लीला-देवीलाल जी दवे, चंद्रा-संजय जी दवे, ममता-राहुल जी सिलोरा सहित सुरेश जी, गोपाल जी, मुकेश जी, दिनेश जी, रमेश जी, जगदीश जी, अशोक जी, अभिभेष जी, रवि जी, मोहन जी, अर्पित जी, मोना जी, अंजली जी, सुष्टि जी, दिविक्षा जी, दिक्षा जी, पूर्वी जी, भाविका जी, गोपाल बागोरा, सुरेश बागोरा, रमेश जोशी, दिलिप जोशी, विष्णु जोशी, सुदीप जोशी, बाबुलाल पुरोहित, कैलाश पुरोहित, नरेश भैया, बबलू जोशी, ललित दवे, बालू व्यास, आर के जोशी, भेरू बागोरा श्याम दवे, विनय जोशी एंव समस्त बागोरा परिवार ढेलाणा के बीच अतिथियों का श्रीनाथ जी का उपरना आढ़ोकर भव्य स्वागत, सत्कार किया। इस अवसर समाज अध्यक्ष श्री श्याम दवे विशेष रूप से मौजूद थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Anil Bagora-Ayush Paliwal...✍️
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*