एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : कर्बला मैदान पर मचा घमासान : हिंदुत्ववादी नेता राजपाल जोशी का बड़ा बयान

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Thu, 03 Jul 2025 02:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

आज मुझे ज्ञात हुआ कि वर्तमान में नगर निगम के मालिकी हक का धोबी घाट वाला तीन एकड़ मैदान, बिना उसे अतिक्रमण मुक्त किये, नगर निगम ने राजस्व अर्जित करने की लालसा से तीन दिन का मेला लगाने हेतु मात्र ₹100000 में तीन दिन के लिए किराए पर दे दिया है।

मैं इंदौर के माननीय महापौर महोदय एवं नगर निगम के बुद्धिजीवी अधिकारियों से विनम्र आग्रह करता हूं की उक्त मैदान पर हिंदू आस्था का केंद्र वीर हनुमान जी का मंदिर भी है जहां हर मंगलवार और शनिवार हिन्दू समाज के द्वारा आरती की जाती है। हमे वह मैदान उन्ही तीन दिनों के लिए अखंड रामायण एवं महाआरती हेतु आरक्षित कर दें। मैं पंडित राजपाल जोशी 3 दिन के किराए के रूप में रुपए ₹100000 प्रति एकड़ के हिसाब से कुल 900000/- रुपए नगर निगम को देने को तत्पर हुं। 

जिससे नगर निगम की आर्थिक हालत में सुधार भी हो जाएगा और उन्हें इतनी बेशकीमती सरकारी भूमि इतने कम दामों पर किराए से देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next