एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : कोरोना से डरे नहीं सतर्क रहे, 584 नए संक्रमित मरीज मिले, 25 रिपीट पॉजिटिव सेम्पल

इंदौर Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Thu, 25 Mar 2021 01:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । लॉकडाउन का एक साल बीत गया. नए साल में वैक्सीन आने के बाद लोग बेफिक्र हो गए और एक्टिव केस भी तेजी से घटने लगे. लोगों में बढ़ रही लापरवाही खतरा पैदा कर रही है. इंदौर के कई मोहल्लों में कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं. जिसके बाद एक बार फिर सावधानी बरतना जरूरी हो गया है. जानकारों और चिकित्सकों का कहना है कि अगर लोगों में लापरवाही बढ़ती गई तो जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान केस बढ़े थे उसी तरह फिर बढ़ सकते हैं। इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई शहर कोरोना संक्रमित की चपेट में तेजी से आ रहे है. देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इंदौर में संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से संकट के बादल फिर मड़राने लगे हैं। जानकारों ओर चिकित्सक बोले सावधानी न बरती तो लॉकडाउन की तरह ही बढ़ जाएंगे केस। मार्च माह में एक बार फिर इंदौर में कोविड-19 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी देखी गई। शासन-प्रशासन के साथ नगर पालिक निगम इंदौर की टीम लगातार लोगों को समझाईश दे रही है कि मास्क पहनकर घर से बाहर निकले. लेकिन इंदौरवासी ओर व्यापारीगण मानने को तैयार ही नहीं. जगह-जगह निगम के द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है. लेकिन लोग बहस बाजी कर जूर्माना भर रहे है, लेकिन मुंह पर मास्क नहीं पहन रहे है। कल 24 मार्च 2021 को निगेटिव सेम्पल संख्या 3871 रही, पॉजिटिव सेम्पल संख्या 584, रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 25 मामले आए। वही अभी तक कुल 949 लोगों की जान कोरोना ले चुका है। 

● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next