एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : 582 डिस्चार्ज हुए, 8135 नेगेटिव सेम्पल, कुल 105798 स्वस्थ हुए मरीज

इंदौर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 05 May 2021 02:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 04 मई 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1817 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वही 10015 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 2538 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त हुए. टेस्ट में 8135 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 12930 हो गई है. रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 46 है, अपर्याप्त या खारिज सैंपल 17 मिले. 6 जनों की मौत के बाद आज दिनांक तक कुल 1176 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12278 हो गई. स्वस्थ होने पर 582 डिस्चार्ज किए कोरोना मरीज एवं विभिन्न अस्तपतालों से 00. कल तक कुल सैंपल संख्या 1216456 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 04 मई 2021 तक की कोरोना की विस्फोट से बनी हुई,

डरो नहीं...सतर्क रह कर...न डरना है...न घबराना है...मिलकर कोरोना को हराना है...हौसला रखा...कोरोना की जंग इंदौर जरूर जीतेगा...

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next