एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : 2107 मरीज डिस्चार्ज हुए-डॉक्टरों पर रखो भरोसा...और हौंसला रख, इंदौर जंग जरूर जीतेगा...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 22 Apr 2021 02:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 21 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1781 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वही 9709 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 2404 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त हुए. टेस्ट में 7645 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 12738 हो गई है. रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 166 है, अपर्याप्त या खारिज सैंपल 117 मिले. 10 जनों की मौत के बाद आज दिनांक तक कुल 1079 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12738 हो गई. स्वस्थ होने पर 1266 डिस्चार्ज किए कोरोना मरीज. कल तक कुल सैंपल संख्या 1083343 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 21 अप्रैल 2021 तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से बनी हुई, जो सर्वाधिक रिकॉर्ड शहर में कहर बरपा रही हैं. आने वाले दिनों में और चिंताजनक स्थिति हो सकती हैं, इंदौर में सख्ती दिखाई. धन्यवाद इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह का जिन्होंने शहर को बेहतर इलाज मुहैया कराकर कई लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं. धन्यवाद उनकी टीम का जो लगातार अपने परिजनों की चिंता छोड़कर मैदान में दिन-रात इंदौर की जनता की सेवा कर रहे हैं. हम आभारी है निगम टीम के भी उन्हें भी मैदान संभाल कर सफाई व्यवस्था को एक नंबर बनाएं हुए हैं. यही इंदौर मेरी पहचान हैं.

● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next